36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गया से मुंबई की विमान सेवा हुई बंद, नहीं मिल रहे थे यात्री, अब सिर्फ दिल्ली व कोलकाता के लिए फ्लाइट

गया से मुंबई की विमान सेवा बंद हो गयी. बंद होने का कारण यात्रियों का नहीं मिलना बताया जा रहा है. गया से कोलकाता व कोलकाता से गया के लिए सप्ताह में चार दिन इंडिगो के विमान उड़ान भर रहे हैं. इसी तरह गया से दिल्ली के लिए इंडिगो के विमान हर दिन अपनी सेवा देने में जुटे हैं.

बोधगया. सवारी नहीं मिलने के कारण गया से मुंबई के लिए विमान सेवा फिलहाल बंद कर दी गयी है. गया से कोलकाता होते मुंबई के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने विमान सेवा को बहाल किया था. यह विमान दिल्ली से गया और इसके बाद गया से कोलकाता होते हुए मुंबई तक का सफर करने में जुटा था. लेकिन, जून में गया से मुंबई जाने वाले यात्रियों की संख्या में आयी गिरावट के कारण विमानन कंपनी ने मुंबई तक की सेवा स्थगित कर दी है. फिलहाल गया से कोलकाता व कोलकाता से गया के लिए सप्ताह में चार दिन इंडिगो के विमान उड़ान भर रहे हैं. इसी तरह गया से दिल्ली के लिए इंडिगो के विमान हर दिन अपनी सेवा देने में जुटे हैं. गया एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों की कमी के कारण गया से मुंबई के लिए विमान सेवा फिलहाल स्थगित कर दी है.

अब सिर्फ गया से दिल्ली व कोलकाता के लिए विमान भर रहे उड़ान

हर दिन चार से पांच यात्री ही गया से मुंबई के लिए उपलब्ध हो रहे थे. हालांकि, जाड़े के दिनों में फिर से यह सेवा बहाल हो सकती है. डायरेक्टर ने बताया कि सप्ताह में चार दिन गया से कोलकाता के लिए विमान उपलब्ध हैं, जबकि गया-दिल्ली विमान सेवा हर दिन बहाल है. उल्लेखनीय है कि गया से देश के मेट्रो शहरों के लिए विमान सेवा बहाल करने को लेकर विभिन्न संगठनों ने भी मांग की थी और इसी कड़ी में कोलकाता, दिल्ली के साथ ही मुंबई के लिए विमान सेवा शुरू की गयी थी. बेंगलुरु व अन्य शहरों के लिए भी सेवा बहाल करने की बात चल रही थी. लेकिन, सवारी नहीं मिलने के कारण विमानन कंपनी नुकसान को नहीं झेलते हुए विमान सेवा स्थगित कर दी है.

Also Read: बिहार के सभी जिलों में मिलेगी हर तरह की हेल्थ सुविधाएं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान
गुरुवार को थाइलैंड से आयेगा चार्टर्ड फ्लाइट

गया एयरपोर्ट तक फिलहाल इंटरनेशनल फ्लाइटों की आवाजाही बंद है. लेकिन, बौद्ध श्रद्धालुओं को लेकर विदेशों से चार्टर्ड प्लाइटों की आवाजाही जारी है. पिछले महीने वियतनाम से चार्टर्ड फ्लाइटों के माध्यम से श्रद्धालुओं का जत्था बोधगया तक पहुंच रहा था. अब जून में भी चार्टर्ड फ्लाइट का सहारा लेकर विदेशी श्रद्धालु बोधगया पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को थाई एयर एशिया की चार्टर्ड फ्लाइट के बौद्ध यात्रियों को लेकर गया एयरपोर्ट पहुंचने की सूचना है. यात्रियों को छोड़ कर विमान वापस चला जायेगा और पुन: 13 जून को यात्रियों को ले जाने के लिए गया एयरपोर्ट आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें