21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: गया में नदी से मिला 15 साल के छात्र का शव, स्कूल में टॉर्चर से था परेशान

Bihar News: गया जिले के बड़की बेलदारी गांव में 15 वर्षीय छात्र निरंजन कुमार की लाश फल्गु नदी से बरामद हुई. शुक्रवार को कोचिंग जाने के बहाने निकला निरंजन पुल पर बैग और चप्पल छोड़कर नदी में कूद गया था. घटना से परिवार सदमे में है.

Bihar News: बिहार में गया जिले के खिजरसराय नगर पंचायत के बड़की बेलदारी गांव के 15 वर्षीय निरंजन कुमार का शव शनिवार सुबह फल्गु नदी से बरामद हुआ. शुक्रवार को वह रोज़ाना की तरह घर से कोचिंग के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में उसने अपना बैग और चप्पल पुल पर रख दिए और नदी में छलांग लगा दी.

बैग और आईडी कार्ड से हुई पहचान

स्थानीय लोगों ने बैग देखकर तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी. बैग से मिला आईडी कार्ड ही उसकी पहचान का आधार बना. सूचना मिलते ही खिजरसराय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों व मछुआरों की मदद से खोज अभियान शुरू किया.

NDRF टीम ने चलाई तलाशी

करीब 11 बजे एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और देर शाम तक रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. अगले दिन सुबह श्रीपुर के पास नदी में छात्र का शव मिला. मौके पर एसडीओ केशव आनंद, एसडीपीओ सुरेंद्र सिंह और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दल-बल के साथ मौजूद थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.

तनाव का कारण बना स्कूल का विवाद

निरंजन यशवंत उच्च विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र था और तीन भाइयों में सबसे छोटा था. परिजनों ने बताया कि स्कूल में साथी अक्सर उसे चिढ़ाते थे, जिससे वह तनाव में रहता था. कई बार इन बातों पर उसकी लड़ाई भी हो चुकी थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी मानसिक दबाव में उसने यह कदम उठाया.

Also Read: अब स्कूल टाइम पर चलेगी पटना में पिंक बस, मंथली पास में छात्राओं को मिलेगी शानदार सुविधा

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel