15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : गांधी मैदान में सामूहिक नमाज, चारों ओर ईद की उमंग

Gaya News : दिखा चांद, आज मनेगा पर्व, नमाज पढ़ कर एक-दूसरे को पेश करेंगे मुबारकबाद

गया. चांद दिखने के साथ ही ईद मनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. रविवार को चांद दिखा. सोमवार यानी 31 मार्च को ईद मनायी जायेगी. ईद ख़ुशी व भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है. उक्त बातें कर्बला के खादिम डॉ सैयद शाह शब्बीर आलम कादरी ने कही. उन्होंने कहा कि ये यक्म शव्वाल अल-मुकर्रम्म को मनाया जाता है. ईद इस्लामी कैलेंडर के 10वें महीने शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है. इस्लामी कैलंडर के सभी महीनों की तरह यह भी नये चांद के दिखने पर शुरू होता है. इस त्योहार को सभी आपस में मिल कर मनाते व खुदा से सुख-शांति व बरकत के लिए दुआएं मांगते हैं. उन्होंने कहा कि ईद का आगमन इस बात का सूचक है कि अब चारों तरफ खुशियों का सुवास फैलने वाला है जो मनुष्य के जीवन को आनंद व उल्लास से प्लावित कर देगा. ””ईद”” का मतलब है एक ऐसी खुशी, जो बार-बार हमारे जीवन में आती है. हफ्ते में एक दिन जुमे की नमाज जामा मस्जिद या शहर की बड़ी मस्जिद में पढ़ने का हुक्म डॉ कादरी ने कहा कि इस्लाम में इजतीमाइयत (सामूहिक) तौर पर इबादत करने पर जोर दिया गया है. इस्लाम ने सामूहिक काम को ख्याल तक महदूद नहीं रखा. बल्कि अमलीजामा भी पहनाया. उन्होंने कहा कि पांच बार नमाजी को मस्जिद में बाजमात नमाज अदा करने पर ताकीद की. इस पर 27 गुणा सवाब की खुश खबरी दी ताकि मस्जिद के आसपास के रहने वाले मुसलमान एक-दूसरे से जुड़े रहें. दिन व रात में एक बार नहीं बल्कि पांच बार एक-दूसरे से मुलाकात करें. फिर बाजमात नमाज में सफों की दुरुस्तगी ताकि आपसी मतभेद व दूरी न रहे. एक इमाम के पीछे हाथ बांधकर खड़े होना, झुकना व सजदे में जाना यह सामूहिक यानी इजतेमायत का ऐसा नजारा है जो देखने वालों की निगाह से उतर कर हृदय व आत्मा तक समा जाता है. इस तरह मनाएं ईद डॉ कादरी ने कहा कि नमाज ईद से पहले गुसल करना. हजरत अली रजिअल्लाह ताला अन्हा ने फरमाया नमाज ईद के लिए पैदल चलना व नमाज से पहले कुछ खा लेना सुन्नत है. नमाज से पहले सदका ए फित्र अदा करना चाहिए. कर्बला के खादिम डॉ सैयद शब्बीर आलम कादरी ने पूरी दुनिया को ईद की मुबारकबाद दी. साजिद इकबाल ने बताया कि इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक रमजान के दौरान पाक मन से रोजे रखने वालों और नमाज अदा करने वालों के अल्लाह सारे गुनाह माफ कर देता है. गया के ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज का वक्त गांधी मैदान – 8:00 बजे जामा मस्जिद- 9:00 बजे ईदगाह कर्बला- 10:30 बजे छत्ता मस्जिद- 7:00 बजे छोटी मस्जिद (मरकज़), घसियार टोला- 7:30 बजे पीर मंसूर मस्जिद- 8:00 बजे मस्जिद उम्म-उल-क़ुरा, रोड नं. 2 वाइट हाउस- 7:45 बजे व्हाइट हाउस मस्जिद- 8:15 बजे पुरानी मस्जिद करीमगंज- 7:45 बजे | 8:30 बजे न्यू करीमगंज मस्जिद, रोड नंबर 5- 7:30 बजे | 8:15 बजे अल-मनार मस्जिद, शिबली कॉलोनी- 7:15 बजे नूर कंपाउंड मस्जिद- 7:30 गली वाली मस्जिद, वजीर अली रोड- 7:15 बजे कठोकर तालाब मस्जिद- 7:45 बजे मदरसा क़ासमिया, दुर्गाबाड़ी- 7:00 बजे दुर्गाबाड़ी मस्जिद- 7:15 बजे बनिया पोखर मैदान ईदगाह- 7:00 बजे सलफिया मस्जिद, बनिया पोखर- 7:30 बजे पचहट्टा मस्जिद, रमना- 7:30 बजे ख़ानकाह चिश्तिया मुन अमिया मस्जिद, रामसागर- 9:00 बजे मदरसा ज़ैब-उन-निसा, करीमगंज- 7:30 बजेE मदरसा शम्स-उल-उलूम, करीमगंज- 7:00 बजे शांतिबाग कॉलोनी मस्जिद- 7:15 बजे बड़ी मस्जिद, मारूफगंज- 7:30 बजे मदरसा अनवार-उल-उलूम, मारूफगंज- 7:15 बजे रजा मस्जिद, न्यू नगमतिया कॉलोनी- 8:00 बजे नगमतिया कॉलोनी मस्जिद- 7:45 बजे इनायत कॉलोनी मस्जिद – 8:00 बजे नूरी मस्जिद, शाहमीर तकिया- 8:00 बजे मुन्नी मस्जिद, गेवाल बिगहा- 7:30 बजे जुमा मस्जिद, गेवालबिगहा- 7:30 बजे बिचली मस्जिद, गेवाल बिगहा- 7:30 बजे मौलाना मस्जिद, गेवाल बिगहा- 7:45 बजे मदरसा मदीना-तुल-उलूम, पुलिस लाइन, गेवालबिगहा- 7:45 बजे रोड वाली मस्जिद, नादरागंज- 8:00 बजे बिचली शाही मस्जिद, नादरागंज- 8:30 बजे नादरागंज दरगाह मैदान- 7:45 बजे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel