बोधगया. रामनवमी व ईद को लेकर मंगलवार को बोधगया थाने में शांति समिति की बैठक की गयी. बोधगया के बीडीओ कुमुद रंजन व थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पर्व-त्योहार खुशियां लेकर हमारे बीच आते हैं. ऐसे में खुद के साथ आसपास में भी खुशियों का माहौल रहे, इसके लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए. अधिकारियों ने कहा कि कुछ वैसे तत्व जो सामाजिक सौहार्द को खराब करने में लगे रहते हैं, उनकी पहचान कर उसे रोकने की जिम्मेदारी हम सभी की है. इस कारण आपसी सौहार्द के साथ त्योहारों का आनंद उठायें व इसे खराब करने वालों की पहचान कर उसे दंडित कराने का प्रयास करें. इसके लिए प्रशासन को सूचित करें व वैसे लोगों के साथ कानून अपना काम करेगा. इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. बैठक में विभिन्न गांवों से आम लोग व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

