कोंच. एसएसपी के आदेश पर टिकारी डीएसपी सुशांत कुमार चंचल के नेतृत्व में गठित एसटीएफ की टीम ने एक लाख रुपये के इनामी नक्सली को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिला अंतर्गत महाद थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है. डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने प्रेसवार्ता में बताया कि राजेश यादव उर्फ बिहड़ यादव कोच थाना क्षेत्र के निवेदी गांव का रहने वाला है. उस पर कोच, डुमरिया व अलीपुर थानाें में कई केस दर्ज है, जिसमें वह नामजद आरोपित है. वह कई नक्सली गतिविधियों में शामिल रहा है. वर्ष 2014 में डुमरिया में सड़क निर्माण कार्य में लगे मशीन में आग लगाने और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देते हुए कार को बंद कर दिया था. उस मामले में वह फरार था. कोच थाने में भी इस पर तीन केस दर्ज है. इसपर 14/91 पब्लिक 14/98/14 तीन केस दर्ज है. टिकारी के अलीपुर थाने में भी कांड संख्या 41/14 में केस दर्ज है. इसके अलावा औरंगाबाद जिले के गोह थाने में भी केस है. जिसमें वह फिलहाल जमानत पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

