बोधगया. विश्व शांति की कामना व महात्मा बुद्ध के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प के साथ पदयात्रा कर रहे थाइलैंड के 340 भिक्षुओं का दल मंगलवार को महाबोधि मंदिर पहुंचा. यहां बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी, महाबोधि मंदिर के केयर टेकर भिक्खु डॉ दीनानंद, भिक्खु डॉ मनोज ने सभी का खादा भेंट कर स्वागत किया. राजगीर से बोधगया तक पदयात्रा कर पहुंचे भिक्षुओं ने महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की व बोधगया स्थित विभिन्न बौद्ध मठों में प्रवास किया. थाइलैंड के बौद्ध गुरु फ्रा अचान चरन ने इनका नेतृत्व किया व राजगीर से जेठियन, ढूंगेश्वरी व धर्मारण्य में रात्रि विश्राम के बाद बोधगया पहुंच कर सभी ने महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपनी पदयात्रा संपन्न किया. फ्रा चरन ने बताया कि पदयात्रा में शामिल थाई भिक्षु बुद्ध से संबंधित स्थलों का भ्रमण किया व उनके बताये मार्ग पर चलने को प्रेरित भी किया. थाइलैंड में ये भिक्षु पूरे वर्ष इसी तरह पदयात्रा करते रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

