गया. गया-चाकंद रेलखंड स्थित आरआरआइ के नजदीक पोल संख्या 91/26 के पास मंगलवार को डाउल लाइन के पास ट्रेन की चपेट में आने से रिटायर्ड रेलकर्मी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान खरखुरा मुहल्ले के रहनेवाले वीरेंद्र कुमार के रूप में की गयी है. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों की टीम को दी. लोगों ने बताया कि रेलवे लाइन पार करने के दौरान एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गये. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने के बाद गया रेलवे स्टेशन के यातायात निरीक्षक बीबी पांडेय, प्वाइंट मैन हरेंद्र कुमार, संतोष कुमार व मृतक के पुत्र घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद रेलवे अधिकारियों के सहयोग से मगध मेडिकल भेजा गया. लेकिन, उसकी मौत रास्ते में ही हो गयी. जानकारी के अनुसार, मृतक के पॉकेट से रेल कार्ड पाया गया. कार्ड पर कार्यालय अधीक्षक पद लिखा हुआ था. वह मुगलसराय से रिटायर्ड हुए है. रेलवे अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी. इस घटना पर रेलवे अधिकारियों ने दुख जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

