24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कोरोना काल में श्रमिकों को रोजगार देने में बिहार में सबसे आगे रहा गया जिला, प्रतिदिन 88320 रोजगार कराया मुहैया

कोरोना काल में गया जिले की 332 ग्राम पंचायतों में 331 में मनरेगा के तहत श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. इसके तहत जॉब कार्डधारी श्रमिकों को प्रतिदिन 88320 रोजगार मुहैया कराया जा रहा है, जो पूरे राज्य में सबसे ज्यादा है. जिले में 9114 योजनाओं में काम चल रहे हैं. इनमें जल जीवन हरियाली के तहत आहर, तालाब, पोखर, पइन, चेकडैम, नये जलस्रोत, आहर रिचार्ज बोर, पौधारोपण, निजी क्षेत्र की योजनाएं शामिल हैं. पौधारोपण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रति ग्राम पंचायत 3200 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

कोरोना काल में गया जिले की 332 ग्राम पंचायतों में 331 में मनरेगा के तहत श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. इसके तहत जॉब कार्डधारी श्रमिकों को प्रतिदिन 88320 रोजगार मुहैया कराया जा रहा है, जो पूरे राज्य में सबसे ज्यादा है. जिले में 9114 योजनाओं में काम चल रहे हैं. इनमें जल जीवन हरियाली के तहत आहर, तालाब, पोखर, पइन, चेकडैम, नये जलस्रोत, आहर रिचार्ज बोर, पौधारोपण, निजी क्षेत्र की योजनाएं शामिल हैं. पौधारोपण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रति ग्राम पंचायत 3200 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

कुल 11 लाख पौधारोपण का लक्ष्य

इस वर्ष कुल 11 लाख पौधारोपण का लक्ष्य तय है. आगामी 15 जून से नौ अगस्त तक कुल 2756 योजनाओं को पूर्ण कर लिया जायेगा. प्रत्येक कार्यस्थल को चिह्नित करने के बाद गड्ढे की खुदाई कर उसकी तैयारी की जा रही है. इसमें पीपल के 65 हजार पौधे लगाये जायेंगे. पौधारोपण के काम में सभी जॉब कार्डधारी पूरे मन से जुटे हैं, जिससे उन्हें भरपूर रोजगार मिल रहा है. डीएम अभिषेक सिंह ने मनरेगा में गया जिले को अव्वल स्थान प्राप्त होने पर सभी संबंधित पदाधिकारियों, कर्मियों व जिले के लोगों को बधाई दी है और कहा है कि इसी प्रकार लगन व परिश्रम से काम करें, ताकि कोरोना काल में श्रमिकों को भरपूर रोजगार मुहैया कराया जा सके.

गया की सूची

प्रखंड- रोजगार पाने वाले -श्रमिकों की संख्या

-बाराचट्टी- 8791

-कोंच- 8587

-डुमरिया- 7267

-मोहनपुर-6669

-खिजरसराय- 5998

Also Read: VIDEO: OTA गया में 19वीं पासिंग आउट परेड, देश की सेवा के लिए भारतीय सेना को मिले 20 नये अधिकारी, देखें LIVE समारोह
पांच जिलों की सूची

जिला-मजदूरों को रोजगार-मिलने की संख्या

गया -88320

दरभंगा -81341

औरंगाबाद-66563

पूर्वी चंपारण-66520

मुजफ्फरपुर-64663

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें