16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: गया जंक्शन पर ट्रेन में लगी भीषण आग, धू-धू कर जली बोगी, दमकल की मदद से संभले हालात

बिहार के गया जंक्शन पर अचानक ट्रेन में भीषण आग लग गयी. आग ने स्लीपर कोच को अपनी जद में ले लिया. कड़ी मसक्कत के बाद दमकल की सहायता से ट्रेन के आग पर काबू पाया गया.

बिहार के गया जंक्शन पर ट्रेन में भीषण आग लगी है. जंक्शन के पिलग्रीम प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन में अचानक आग लगने से जंक्शन में अफरा तफरी का माहौल बन गया. प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन में अचानक आग लगने से एक कोच जलकर खाक हो गया. वहीं आनन-फानन में दमकल की गाड़ियां मौके पर लायी गयी. जिसके बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया है. आगजनी की इस घटना में किसी तरह के हताहत की सूचना नहीं है लेकिन अभी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है.

गया जंक्शन पर उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब प्लेटफॉर्म पर खड़ी बोगी से आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी. बताया जा रहा है कि जिस बोगी में आग लगी है वो आइसोलेशन के लिए तैयार किया गया था.

आग पर काबू पाने के लिए दमकल को मौके पर लगाया गया है. दमकल के कर्मी आग बुझाने लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.बता दें कि कुछ ही दिनों पहले गया जंक्शन परिसर में आग लग गइ थी. सर्कुलेटिंग एरिया में आरएमएस बिल्डिंग के पीछे पुराने भवन में आग लग गई थी. फायर ब्रिगेड व आरपीएफ़ तथा जीआरपी की टीम ने आग पर तो काबू पर लिया लेकिन किमती सामान जलकर खाक हो गये थे.

Also Read: Bihar Constable Recruitment 2021:बिहार में 12वीं पास के लिए सिपाही की वैकेंसी, 53000 तक सैलरी, यहां करें आवेदन

उधर उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पैसेंजर ट्रेन की जनरल बोगी में आग लगने की एक घटना सामने आइ है. कासगंज पैसेंजर की बोगी में रविवार देर रात अचानक आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया.हादसा हरसिंहपुर गोवा हॉल्ट के पास हुआ. जिसके बाद आनन-फानन ट्रेन को हथियापुर रेलवे क्रॉसिंग पर रोका गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel