22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

गया ने जहानाबाद को 2-1 व रेलवे ने बक्सर को 3-0 से दी शिकस्त

मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें दिन शुक्रवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर ने बक्सर को तीन जीरो से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गया. मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें दिन शुक्रवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर ने बक्सर को तीन जीरो से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की. मध्यांतर तक रेलवे की टीम 2-0 से आगे थी. मैच के 17 और 42 वें मिनट पर जर्सी नंबर नौ हरमंदीप सिंह ने अपनी टीम के लिए दो गोल बनाये, जबकि रेलवे की ओर से तीसरा अंतिम गोल जर्सी नंबर 17 आफताब आलम ने किया. शिवांग कुमार के क्रॉस पास पर गोलकर अपनी टीम को 3-0 की जीत दिलायी. निर्णायक रोशन कुमार गुप्ता ने रफ खेल के लिए जर्सी नंबर 16 लवदीप सिंह और जर्सी नंबर पांच शिवांग कुमार बक्सर के खिलाड़ी जर्सी नंबर नौ विशाल कुमार, जर्सी नंबर पांच मकसद अंसारी को रॉन्ग खेल के लिए येलो कार्ड दिखाया. दूसरा मैच काफी संघर्ष वाला हुआ इसमें मेजबान गया ने जहानाबाद को 2-1 से हराकर पूरे तीन अंक प्राप्त किये. पहले हाफ के 12 वें मिनट पर जर्सी नंबर 13 मिर्जा गालिब ने गोल किया. जहानाबाद की ओर से बराबरी का गोल 26 वें मिनट पर संतोष कुमार ने किया. इस प्रकार मध्यांतर तक 1-1 की बराबरी पर खेल समाप्त हुआ. मध्यांतर के बाद गया की ओर से एक बार फिर आक्रमण तेज किया गया और कई अच्छे मूव बनाते हुए मैच के 48 वें मिनट पर जर्सी नंबर सात सूरज टोप्पो ने बढ़त का गोल किया. जो अंत तक कायम रहा. इस तरह गया की टीम दो एक से इस मैच को जीतकर अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया. फाइनल राउंड में इनका और भी मजबूत टीमों से मुकाबला होगा. मैच के निर्णायक शशि मोहन सिंह, कैलाश प्रसाद, रोशन कुमार गुप्ता,परवेज आलम, शमीम अहमद , दिनेश कुमार थे. चैंपियन टीम को विजेता ट्रॉफी मोती करीमी तथा प्रमोद भदानी ने प्रदान की. पहले मैच के मैन ऑफ द मैच हर मनदीप सिंह जबकि दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच रोहित कुमार और मैन ऑफ द सीरीज राजा साहू को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel