गया. जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में छह वर्ष तक के बच्चों का नामांकन लेने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश ने सभी प्रखंड पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी व जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सहित अन्य को निर्देश दिया है. 15 अप्रैल तक प्रवेशोत्सव नामांकन अभियान के तहत सक्रिय रूप से पोषक क्षेत्रों के बच्चों को नामांकन लिया जाना है. इसमें छह साह पूरे कर चुके बच्चे या अगले छह माह में छह वर्ष पूरा कर लेने वाले बच्चों का नामांकन उनके पोषक क्षेत्र के प्राथमिक व प्रारंभिक विद्यालय में अवश्य करा लिया जाये. इसमें संबंधित आंगनबाड़ी की सेविका व सहायिका चिन्हित बच्चों की सूची नजदीक के विद्यालय प्रभारी को देंगे. प्रधानाध्यापक प्राप्त बच्चों की सूची लेकर नामांकन तिथि की सूचना अभिभावकों को देंगे. अभिभावकों का स्वागत करते हुए बच्चों का नामांकन लेंगे. डीइओ ने 20 अप्रैल तक सभी नामांकित बच्चों की सूची भी मांगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है