20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News: गया में कारबाइन व पांच कारतूसों के साथ अपराधी हुआ गिरफ्तार, चार बाइक व टोटो रिक्शा भी जब्त

गया के चंदौती थाने की पुलिस ने नियाजीपुर गांव से पश्चिम बाइपास के पास से रविवार को एक देसी कारबाइन, पांच कारतूस, एक टोटो रिक्शा व चार बाइकों के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.

गया के चंदौती थाने की पुलिस ने नियाजीपुर गांव से पश्चिम बाइपास के पास से रविवार को एक देसी कारबाइन, पांच कारतूस, एक टोटो रिक्शा व चार बाइकों के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. यहां अपराधी वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे थे. पुलिस अब अपराधी गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है. यह जानकारी सोमवार को चंदौती थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएसपी भारत सोनी ने दी.

वाहन चेकिंग के दौरान सूचना मिली

डीएसपी ने बताया कि एसएसपी हरप्रीत कौर की मॉनीटरिंग में वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. इसी दौरान चंदौती थानाध्यक्ष स्वीटी सहरावत को सूचना मिली कि हथियारों से लैस कुछ अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए नेयाजीपुर इलाके में एकत्रित होने वाले हैं.

टोटो रिक्शा पर सवार व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा

उस इलाके में चंदौती थाने के दारोगा किरण दादेल ने पुलिसकर्मियों के सहयोग से वाहन चेकिंग अभियान लगाया. इसी दौरान टोटो रिक्शा पर सवार एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा. उसे पुलिसकर्मियों ने पीछा कर पकड़ लिया. पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से एक देसी कारबाइन व चार कारतूस मिले. साथ ही घटनास्थल के पास लगी बाइक से एक कारतूस बरामद किया. पुलिस टीम ने घटनास्थल ने चार बाइक व टोटो रिक्शा को भी जब्त कर थाना लाया है.

Also Read: Patna News: डेढ़ साल से टेंडर में फंसा पानी की 11 टंकियों का निर्माण, पांच बन कर भी नहीं हो सके चालू
गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान चंदौती थाना क्षेत्र के अगरैली गांव के रहनेवाले रामानंदन यादव के बेटे अखिलेश यादव के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अखिलेश से कड़ी पूछताछ की जा रही है, ताकि इसके गिरोह के और सदस्यों की पहचान हो सके.

बाइकों की पहचान करने में पुलिस जुटी है

वहीं, जब्त चार बाइकों पर लगे नंबर प्लेट, इंजन व चेचिस नंबर के आधार पर इनके मालिकों की पहचान करने में पुलिस जुटी है. इनके मालिकों की पहचान को लेकर पुलिस ने जिला परिवहन कार्यालय से संपर्क किया है. इधर, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel