बोधगया. इलरा पंचायत अंतर्गत धंधवा गांव में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में डीएम डॉ त्यागराजन ने कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. सरकारी नौकरियों से लेकर पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है. कन्या उत्थान योजना के माध्यम से बच्ची के जन्म से लेकर स्नातक तक की शिक्षा के लिए व्यवस्था की गयी है. साइकिल व पोषाक योजना से फायदा हुआ है. जीविका के माध्यम से संचालित स्वयं सहायता समूह से जुड़कर लाखों महिलाएं सशक्त व आत्मनिर्भर हुईं हैं. डीएम ने महिलाओं से संवाद कर उनकी सफलता के अनुभवों को सुना व महिलाओं ने भी अपनी आकांक्षाओं को व्यक्त किया. पहले घर से भी नहीं निकलती थीं, आज मीटिंग में भाग लेती हैं राम ग्राम संगठन की महिलाओं ने सोलर लाइट, पुस्तकालय, पोखर का मेंढ़ निर्माण, विकलांगता व वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी, लड़कियों के लिए विद्यालय जैसी आकांक्षाओं को पूरा करने की बात की. बानो खातून ने बताया कि जीविका से ऋण लेकर रोजगार किया. आज पहले से बेहतर जीवन जी रही हैं. फूल कुमारी ने कहा कि मुझे सतत जीविकोपार्जन योजना से रोजगार करने के लिए पूंजी मिली, जिससे उनका जीवन बदला. पहले आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी. मंजू देवी व शोभा देवी ने बताया कि पहले घर से भी नहीं निकलती थीं. आज मीटिंग में भाग लेते हैं, बैंक जाते हैं. उल्लेखनीय है कि बोधगया के साथ ही, महिला संवाद जिले के सभी प्रखंडों में संचालित किया जा रहा है, जिसमें महिलाएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है