वजीरगंज. प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में संगठन की मजबूती व विस्तार के लिए विशेष बैठक आयोजित की. संगठन प्रभारी रामाश्रय सिंह के नेतृत्व में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पर्यवेक्षक राजीव पायस ने कहा कि प्रति व्यक्ति को संगठन से जोड़ने के लिए हर संभव जुगाड़ अपनायें. इसके लिए अपने वरिष्ठ नेताओं का सहयोग लीजिए और क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों को सभी लोग मिलकर निबटाएं. प्रत्येक बूथ पर अपनी कमेटी के जिम्मेवार लोगों को प्रतिनियुक्त भी करें. जो पंचायत अध्यक्षों की सहायता से प्रत्येक टोले व घरों में जाकर पार्टी के चयनित उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने को प्रेरित करेंगे. उन्हें समझाएं कि देश की आजादी के बाद भारत का कितना विकास हुआ. इस मौके पर जिला प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठु, मानपुर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत सिंह, मो गालिब, तपेश्वर पुरी, साधुशरण सिंह, मिथिलेश शर्मा, रामाकांत सिंह, अनिल पांडेय, मो शमशेर खां, पप्पू सिंह उर्फ धर्मेंद्र, नरेश पंडित, शिवकुमार यादव, राकेश सिंह सहित अन्य कांग्रेसी नेतागण उपस्थित थे और सभी ने पार्टी को मजबूती प्रदान करने के पक्ष में अपना-अपना विचार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

