गया. शहर के दक्षिणी क्षेत्र स्थित ब्रह्मयोनि पहाड़ की चोटी पर झाड़ी में मंगलवार को दोपहर बाद से आग लगी हुई है. सूचना पर अग्निशमन कर्मी दलबल के साथ आग बुझाने में लगे हैं. अग्निशमन पदाधिकारी देवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि तेज हवा के कारण आग की लपटे फैल रही है, बावजूद अग्निशमन कर्मी लगातार बुझाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहाड़ की ऊंचाई व झाड़ी की लंबाई-चौड़ाई अधिक रहने से आग पर काबू पाने में समय लग रहा है. इधर कोंच प्रखंड के कंचनपुर गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से सात बिगहा के पुआल में मंगलवार की दोपहर आग लग गयी. इसमें पुआल जल गया. कंचनपुर निवासी पीड़ित किसान निरंजन कुमार ने कहा कि सात बिगहा खेत से फसल काटने के बाद खेत में ही एक स्थान पर पुआल को रखा गया था. वहां बिजली के शॉर्ट सर्किट हुआ और रखे गये पुआल में आग लग गयी. आग लगने के बाद गांव के ग्रामीण जुटे और मोटर के पानी से आग बुझाने की भरपूर कोशिश की. लेकिन, आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरे पुआल को अपने आगोश में ले लिया और पुआल जलकर राख हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है