मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज व मेहता पेट्रोल पंप के बीच रोड किनारे खडे हाइवा में अनियंत्रित बाइक चालक ने बुधवार की अहले सुबह तीन बजे जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में बाइक पर सवार एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इधर, इलाज के दौरान 23 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतक की पहचान खिजरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरईली गांव निवासी संदीप मांझी की पत्नी 23 वर्षीय पूजा कुमारी के रूप में की गयी. इधर, जख्मी 29 वर्षीय दीपक मांझी एवं गदर सिंह दोनों रिश्ते में भाई हैं. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, बाइक सवार तीन लोग बाइक पर सवार होकर खिजरसराय तरफ से मानपुर की ओर आ रहे थे. इधर, रेलवे ओवरब्रिज के नीचे मिट्टी लदा हाइवा खराब हो जाने के कारण रोड किनारे खड़ा था. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जख्मी का उपचार अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में चल रहा है. इधर, स्थानीय पुलिस ने हाइवा व बाइक को जब्त कर लिया है. पीड़ित परिवार से मिले आवेदन के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

