गया : केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गये वंदे भारत मिशन के तहत जल्द ही विश्व भर में लाॅकडाउन की वजह से फंसे बिहारवासियों को लेकर विमान गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. विदेश मंत्रालय द्वारा संकेत मिलने के बाद से ही जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में लग गया है. मगध प्रमंडल आयुक्त असंगबा चुबा आओ की देखरेख में प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. बिहार के सभी जिलों के लोग गया एयरपोर्ट पर ही आयेंगे. गया एयरपोर्ट पर आने वाले लोगों की सुरक्षा व उनकी स्क्रीनिंग के लिए तैयारियां की जा रही हैं.
एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा सभी गाइडलाइन जारी कर दी गयी हैं. शुक्रवार को आयुक्त असंगबा चुबा आओ, डीएम अभिषेक सिंह, गया एयरपोर्ट, सीआइएसएफ समेत कई अधिकारियों ने तैयारियों को लेकर मंथन किया. गाइडलाइन के मुताबिक गया आने वाले यात्रियों के साथ-साथ, उन्हें जिन क्वारेंटिन सेंटरों में रखा जायेगा उसके लिए भी कई कई निर्देश जारी कर दिये गये हैं. जानकारी के मुताबिक, जल्द ही विदेश मंत्रालय द्वारा आधिकारिक रूप से विमानों के आने की सूचना जारी की जायेगी.