गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के फुलसाथर गांव निवासी युवा समाजसेवी अनिल यादव गुरुआ को प्रखंड भाजपा के महामंत्री मनोनीत किये गये हैं. इससे कार्यकर्ताओं में उत्साह है. इधर, महामंत्री बनाये जाने के बाद अनिल कुमार यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी यादव पर निशाने साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव ने अपने जात-समाज को ठगने का काम किया है. अनिल यादव के महामंत्री बनने पर बिहार प्रदेश भाजपा महामंत्री सह चिलोर पैक्स अध्यक्ष अमित कुमार दांगी, गुरुआ भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मंटू सिंह, जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह, गया जिला भाजपा महामंत्री कौशल वर्मा, अखिलेश सिंह, अमर यादव व भाजपा के कई वरीय नेताओं ने अनिल कुमार यादव को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

