28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

वन्दे भारत मिशन : खाड़ी देशों से 146 लोगों को लेकर एयर इंडिया का विमान पहुंचा बिहार

कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन में खाड़ी देशों में फंसे बिहार व झारखंड के रहने वाले 146 लोगों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान बिहार के गया पहुंचा गया है

गया : कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन में खाड़ी देशों में फंसे बिहार व झारखंड के रहने वाले 146 लोगों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान बिहार के गया पहुंचा गया है. खाड़ी के देश दोहा और कतर में काम कर रहे 142 बिहार के व 4 झारखंड के लोगों को लेकर आज सुबह गया एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान एक पहुंचा गया है. बिहार के लोगों को बोधगया स्थित होटल व बौद्ध मठों में की जा रही क्वारेन्टिन की व्यवस्था की गयी है जबकि झारखंड के लोगों को उनके राज्य भेज दिया गया है.

बता दें कि इससे पहले रविवार को कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन में विदेशों में फंसे बिहार व झारखंड के रहने वाले लोगों का दूसरा जत्था गया एयरपोर्ट पहुंचा था. एयरपोर्ट पर मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा आओ, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा गया की मौजूदगी में हवाई अड्डा पर मेडिकल टीम द्वारा यात्रियों की स्क्रीनिंग की गयी. बता दें कि ओमान मस्कट से आये कुल 132 यात्रियों एवं दो बच्चों की स्क्रीनिंग की कर उन्हें संबंधित आवासित स्थल तक पहुंचाया गया.

वहीं सोमवार से पटना एयरपोर्ट से 15 जोड़ी (30) फ्लाइटें उड़ेंगी. इनमें इंडिगो की छह, स्पाइसजेट की पांच, गो एयर की चार व एयर इंडिया की एक जोड़ी फ्लाइटें शामिल होंगी. इनमें से 15 जोड़ी (30) फ्लाइटें सप्ताह में सातों दिन उड़ान भरेंगी. जबकि, स्पाइसजेट की बेंगलुरु से आने वाली और वहां जाने वाली एक-एक फ्लाइट का परिचालन सोमवार को छोड़कर सप्ताह में अन्य छह दिन होगा. नये शेड्यूल के अनुसार 24 की बजाय पटना से लगभग 15 घंटे ही विमानों का परिचालन होगा. सुबह 6.30 बजे पटना में पहली फ्लाइट लैंड करेगी और रात 9.30 बजे अंतिम फ्लाइट यहां से टेक ऑफ करेगी. पटना से सर्वाधिक आठ जोड़ी फ्लाइटें दिल्ली के लिए उड़ेंगी. इसके अलावा मुंबई व बेंगलुरु के लिए तीन जोड़ी, कोलकाता व अमृतसर के लिए एक-एक जोड़ी फ्लाइटें उड़ेंगी. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया का यह फ्लाइट शेड्यूल 25 मई से 30 जून तक लागू रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें