मानपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गेरे धनकुट्टी महादलित टोले में रविवार की दोपहर छापेमारी कर पुलिस बल पर हमला, रोड़ेबाजी व सरकारी हथियार के दर्जनों कारतूस लूट मामले में फरार चल रही महिला आरोपित अलकारी देवी (पति समन मांझी) को गिरफ्तार कर लिया है. इस छापेमारी अभियान में शामिल एसआइ ईमरान, एसआइ अशोक कुमार, पीएसआइ रविराज कुमार समेत काफी संख्या में महिला पुरुष जवान मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार, 2020 में प्रशिक्षु डीएसपी सियाराम यादव के नेतृत्व में महुआ शराब व एक कमरे में काफी संख्या में महुआ एकत्रित की सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया गया था. इसमें पुलिस बल पर गेरे धनकुट्टी महादलित टोला के काफी संख्या में लोग लाठी डंडा व रोड़ेबाजी कर जानलेवा हमला बोल दिया था. इस दौरान एक सैफ जवान एवं महिला सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. वहीं उग्र भीड़ ने महिला सिपाही का आर्म्स छीन लिया था जो बरामद कर लिया गया था. लेकिन, उसका लोडेड (दर्जनों कारतूस) मैगजीन नहीं मिल सका. इधर, आरोपित महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

