गया. गया-किऊल रेलखंड स्थित पैमार के पास रविवार को गया-किऊल पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक महिला घायल हो गयी. घायल महिला की पहचान मोनिका देवी के रूप में की गयी है. आसपास के लोगों के सहयोग से उसे निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इसके बाद घायल महिला के परिजनों को मोबाइल के माध्यम से सूचना दी गयी है. अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने बताया कि घायल महिला खतरे से बाहर बतायी जा रही है. वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि चलती ट्रेन के उतरने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर गिरने से घायल हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

