गया जी़ कोतवाली थाने की पुलिस टीम ने पिस्तौल और मैगजीन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है़ पकड़े गये आरोपितों की पहचान औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के विकास यादव और आंती थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के रहनेवाले अमरजीत कुमार के रूप में हुई है़ एसएसपी आनंद कुमार के अनुसार पकड़े गसे आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन सहित तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया. एसएसपी ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस द्वारा जिले में अवैध हथियार रखने वाले व अवैध हथियार तस्करों के धर पकड़ के लिए लगातार विशेष छापामारी वाहन चेकिंग चलाया जा रहा है़ इसी कम में कोतवाली थाने की पुलिस ने स्टेशन रोड के पास वाहन चेकिंग कर रही थी़ तभी एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस बल को देखकर बाइक घुमाकर भागने लगे, जिसे शस्त्र बलों के सहयोग से दोनों युवकों को पकड़ लिया गया. पकड़े जाने के बाद दोनों युवकों की तलाशी ली गयी, तो विकास कुमार के बैग से एक पिस्तौल खाली मैगजीन, मोबाईल फोन तथा अमरजीत कुमार के पास से दो मोबाईल फोन बरामद किया गया़ दोनों युवकों से बरामद आर्म्स के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नही मिला़ इसके बाद दोनों की गिरफ्तारी करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

