गया : बिहारमें गया के वजीरगंज में पिताद्वारा अपनेएक वर्षीय पुत्रका गर्दन काट कर उसे मौत के घाटउतार दिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने इस मामले में हत्यारे पिता को गिरफ्तारकरलिया है.
जानकारी के मुताबिक घरेलू विवाद को लेकर एक पिता ने अपने एक वर्षीय पुत्र की हत्या कर दी. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि शंकर दास ने अपने बेटे को मारकर जमीन में दबा दिया. मामला उजागर होने के बाद पुलिस शव की बरामदगी करनेकेसाथ ही अन्य कानूनी कार्रवाई में जुटी है. इधर लड़के की मां ने बताया कि उनका पति मानसिक रूप से विक्षिप्त है. जब वह शौच के लिए गयीथी तभीउसकेपति ने इस घटना को अंजाम दिया.