गया : लोगों के घरों में बिजली सप्लाइ से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए इंडिया पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड की ओर से शहर के विभिन्न जगहों पर कैंप लगाये जायेंगे. कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सभी जगहों पर सुबह 10:30 बजे से शाम पांच बजे तक कैंप लगेगा.
Advertisement
कैंप में आज बिजली शिकायतें कराएं दूर
गया : लोगों के घरों में बिजली सप्लाइ से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए इंडिया पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड की ओर से शहर के विभिन्न जगहों पर कैंप लगाये जायेंगे. कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सभी जगहों पर सुबह 10:30 बजे से शाम पांच बजे तक कैंप लगेगा. जिन जगहों पर […]
जिन जगहों पर लगेगा कैंप : नौ जनवरी को बागेश्वरी (स्थान- रेलवे रिजर्वेशन सुपरवाइजर कृष्णा राम का आवास),10 जनवरी को स्वराजपुरी रोड,काशीनाथ मोड़, बारी रोड, मिल्लत काॅलोनी, इनायत काॅलोनी, यासिन काॅलोनी (स्थान- कासमी मिडिल स्कूज), 11 जनवरी को रामधनपुर व कलाली मोड़ (स्थान – वार्ड पार्षद का आवास),12 जनवरी को बनिया पोखर,नगमतिया काॅलोनी (स्थान – केबल आॅपरेटर कलाम अंसारी ), 13 जनवरी को बाराडीह , सिकहर (स्थान – मेहता पेट्रोल पंप के पास), 16 जनवरी को पुरानी करीमगंज,अखाड़ा गली,कुम्हार गली,कब्रिस्तान गली,खजुर गली ,मील गली (स्थान- वार्ड पार्षद का आवास),
17 जनवरी को अबगीला (स्थान – शारिम अली का आवास),18 जनवरी को न्यू करीमगंज,सद्दाम चौक (स्थान – मो. अल्ताफ का आवास), 19 जनवरी को नौरंगा (स्थान – एक्सीस बैंक),20 जनवरी को नाला रोड,बाटा मोड़, दुल्हिनगंज,गुमटी नंबर 1,मखलौटगंज (स्थान -केबल आॅपरेटर नारायण कुमार का आवास), 21 जनवरी को पंचायतिया अखाड़ा (स्थान -सेवतर निवास),23 जनवरी को कुम्हार टोला व सुरही टोला (स्थान -मानपुर आइपीसीएल ऑफिस), 24 जनवरी को गुरूनानक स्कूल,लक्ष्मण सहाय लेन,फतेहगंज,गुरूद्वारा रोड,तेलबिगहा,डोमटोली (स्थान -बृजनंदन पाठक का आवास), 25 जनवरी को आंबेडकर मोड़ , कटारी हिल (स्थान -वार्ड पार्षद अनिता देवी का आवास), 27 जनवरी को ब्राह्मणी घाट (स्थान -पूर्व वार्ड पार्षद का आवास), 28 जनवरी को गोल बगीचा, रंग बहादुर रोड,एएन रोड,पीपरपांती मोड़ (स्थान -गोलबगीचा देवी स्थान) के लोगों की बिजली सप्लाई की समस्याओं का निदान किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement