Advertisement
डॉक्टर दंपती अपहरणकांड में नीरज गुप्ता की हुई गवाही
गया : पर जिला व सत्र न्यायाधीश (प्रथम) सच्चिदानंद सिंह की अदालत में बाराचट्टी थाना कांड संख्या 155/15 में सूचक डॉक्टर पंकज गुप्ता के छाेटे भाई नीरज कुमार गुप्ता की बुधवार काे गवाही हुई. उन्होंने अपनी गवाही में कहा कि एक मई 2015 को उनके भाई डॉक्टर पंकज गुप्ता का ड्राइवर दोपहर 2.30 बजे आया […]
गया : पर जिला व सत्र न्यायाधीश (प्रथम) सच्चिदानंद सिंह की अदालत में बाराचट्टी थाना कांड संख्या 155/15 में सूचक डॉक्टर पंकज गुप्ता के छाेटे भाई नीरज कुमार गुप्ता की बुधवार काे गवाही हुई.
उन्होंने अपनी गवाही में कहा कि एक मई 2015 को उनके भाई डॉक्टर पंकज गुप्ता का ड्राइवर दोपहर 2.30 बजे आया आैर उनसे कहा कि डॉक्टर साहब का फाेन नहीं लग रहा है. ड्राइवर ने बताया कि उनकी पत्नी से दाेपहर करीब साढ़े 12 बजे बात हुई थी. एक घंटे में गया पहुंचने के लिए बताया था. नीरज गुप्ता बताया कि उन्होंने इसके बाद डीएसपी से मिलकर सारी बातें बतायीं. उन्हाेंने सिटी एसपी के पास जाने के लिए कहा, पर उनसे मुलाकात नहीं हुई. फिर एसएसपी के कार्यालय पहुंचे, पर उनसे भी भेंट नहीं हो सकी.
डीएम से फाेन से बातचीत कर सारी बातें बतायीं. शाम सात बजे प्राथमिकी दर्ज की गयी आैर नाै बजे एसएसपी बाराचट्टी थाना पहुंचे. नीरज ने बताया कि इसके बाद ड्राइवर, उनका व डॉक्टर पंकज के कंपाउंडर का बयान लिया गया. पांच दिन बाद उनके भाई व भाभी मुक्त हाेकर ससुराल पहुंच गये और आपबीती सुनाई.
इस मामले में पहले दाे गवाह ड्राइवर रामजी कुमार व दूसरे गवाह कंपाउंडर महेश कुमार की गवाही हाे चुकी है. आराेपित अजय सिंह व अनिल सिंह की आेर से अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार द्विवेदी, विजय सिंह, अनिल सिंह व राहुल कुमार साेनी के तरफ से अधिवक्ता सत्यनारायण सिंह व आनंद माेहन मिश्रा व सुनील कुमार सिंह की आेर से अनडिफेंडेंट अधिवक्ता ललित कुमार ने बहस की. अपर लाेक अभियाेजक याेगानंद अंबष्ठा ने इस मामले में अपना पक्ष रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement