Advertisement
बेऊर जेल से पेशी पर लाये गये त्यागी जी
गया. टिकारी थाना कांड संख्या 82/10 में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी षष्टम संजय कुमार झा की अदालत में बेउर जेल से आये कैदी शिव शंकर रजक उर्फ शिवजी धाेबी उर्फ त्यागी जी काे मंगलवार काे काेर्ट में पेश किया गया. गाैरतलब है कि एमसीसी पर विजेता कंस्ट्रक्शन (लक्खीबाग, पंचानपुर राेड) के निर्माण प्लांट पर सुपरवाइजर के […]
गया. टिकारी थाना कांड संख्या 82/10 में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी षष्टम संजय कुमार झा की अदालत में बेउर जेल से आये कैदी शिव शंकर रजक उर्फ शिवजी धाेबी उर्फ त्यागी जी काे मंगलवार काे काेर्ट में पेश किया गया. गाैरतलब है कि एमसीसी पर विजेता कंस्ट्रक्शन (लक्खीबाग, पंचानपुर राेड) के निर्माण प्लांट पर सुपरवाइजर के कमरे काे केन बम से उड़ा देने व प्लांट में लगे डंपर काे केराेसिन छिड़ककर आग लगाने के साथ-साथ मजदूराें काे बंधक बनाने का आराेप है. इस मामले में कुल 28 मुदालय हैं, जिनमें शिवजी धाेबी का भी नाम है. इस कांड के सूचक धनंजय शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अगली तिथि 17 जनवरी काे निर्धारित की गयी है.
सांसद के बेटे की जमानत का केस स्थानांतरित
गया. जिला व सत्र न्यायाधीश सजल मंदिलवार की अदालत में मंगलवार काे दाखिल हुई सांसद हरि मांझी के बेटे राहुल कुमार व रामाशीष मांझी की जमानत याचिका काे अपर जिला व सत्र न्यायाधीश द्वितीय की अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया है. गाैरतलब है कि सांसद के बेटे पर मेडिकल गेट के पास शराब पीकर हंगामा करने का आराेप है. इससे पहले उनकी जमानत याचिका निचली अदालत ने खारिज कर दी थी. यह जानकारी विशेष लाेक अभियाेजक संजीव कुमार ने दी. जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए छह जनवरी काे तिथि निर्धारित की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement