Advertisement
कोहरे व ठंड से अभी राहत नहीं
गया :बुधवार को धूप तो खिली, पर ठंड से राहत नहीं मिली. धूप के बीच सर्द हवा चलती रही, जिससे धूप बिल्कुल बेअसर रही. तापमान भी कमोबेश स्थिर रहा. बुधवार की सुबह काेहरा बेहद घना था. उस वक्त लग रहा था कि धूप नहीं खिलेगी, लेकिन सुबह 10 बजे धूप खिली. अगले कुछ दिनों तक […]
गया :बुधवार को धूप तो खिली, पर ठंड से राहत नहीं मिली. धूप के बीच सर्द हवा चलती रही, जिससे धूप बिल्कुल बेअसर रही. तापमान भी कमोबेश स्थिर रहा. बुधवार की सुबह काेहरा बेहद घना था. उस वक्त लग रहा था कि धूप नहीं खिलेगी, लेकिन सुबह 10 बजे धूप खिली. अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. माैसम विज्ञान केंद्र, पटना, के मौसम विज्ञानी ने बताया कि माैसम में सुधार की फिलहाल संभावना नहीं है. सुबह व शाम घना काेहरा छाया रहेगा और तापमान भी सामान्य से नीचे रहेगा, बल्कि पछुआ हवा के बहने से ठंड का असर बढ़ेगा. आसमान में बादल भी छाये रहेंगे.
अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं : ठंड व कनकनी बढ़ने के बावजूद शहर में कहीं भी सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं देखी गयी. बुधवार काे अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement