प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक साथ तो दिख रहे हैं, लेकिन एक-दूसरे से परेशान भी हैं. उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश दोनों एक दूसरे से तबाह हैं और इन दोनों से पूरा बिहार तबाह है. उन्होंने राज्य सरकार के सात निश्चय योजना पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राज्य में अराजकता के सात निश्चयों पर काम हो रहा है. भ्रष्टाचार, लूट, अपहरण, बलात्कार, हत्या जैसे निश्चयों पर सरकार काम कर रही है और जनता परेशान है.
Advertisement
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने साधा लालू-नीतीश पर निशाना, क्या कहा पढ़ें…
गया : बिहार के नवनियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने महागंठबंधन में शामिल सत्ताधारी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि एक वक्त था, जब नीतीश कुमार अपनी सभाओं में यह कहते थे कि चाहे कुछ भी हो जाये लालू […]
गया : बिहार के नवनियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने महागंठबंधन में शामिल सत्ताधारी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि एक वक्त था, जब नीतीश कुमार अपनी सभाओं में यह कहते थे कि चाहे कुछ भी हो जाये लालू प्रसाद यादव के साथ कभी नहीं होंगे. प्राण जाये पर वचन न जाये के सिद्धांत की बात करने वाले नीतीश कुमार के साथ ऐसा क्या हुआ, जो वह लालू प्रसाद के साथ चले गये? जनता यह जानना चाहती है. यह धोखा है बिहार की जनता के साथ. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय का बुधवार को गया के धर्मसभा भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में अभिनंदन किया गया.
हर कार्यकर्ता अपने समाज के एक जरूरतमंद की मदद करे
बिहार प्रदेश भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि यह पंडित दीनदयाल उपाध्याय का शताब्दी वर्ष है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे गरीब कल्याण वर्ष के तौर पर मनाने का फैसला किया है. यह अब हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाये. उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता किसी एक गांव के सबसे जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करे. यही पंडित दीनदयाल उपाध्याय को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने कहा कि जनसंघ के दौर से ही संगठन में आनेवाले लोगों का एकमात्र उद्देश्य समाज और देश की सेवा करना रहा है. भाजपा इसी सिद्धांत पर काम करती रही है.
मगध का आशीर्वाद लेने आया हूं
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि वह पद से भले ही प्रदेश अध्यक्ष हैं, लेकिन संगठन के सिद्धांतों के मुताबिक वह पहले एक कार्यकर्ता हैं. उन्हें जो दायित्व मिला है उसे पूरा करने के लिए सभी का आशीर्वाद लेने निकले हैं. श्री राय ने कहा कि गया भगवान विष्णु की नगरी है. यहां से मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है, यहां का आशीर्वाद उनके लिए बहुत अहम है. कार्यक्रम में औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह,गया सांसद हरि मांझी,विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह,गुरूआ विधायक राजीव नंदन दांगी,पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान,पूर्व विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष जैनेंद्र सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामा सिंह,जिलाध्यक्ष अनिल स्वामी व कई अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement