गया : बिहार के गया में सोमवार से हो रही बारिश के पानी से घिरे मुहल्लों का गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल जाना. सवा तीन बजे के करीब गया एयरपोर्ट पहुंचे सीएम ने सबसे पहले शाहमीर तकिया दुर्गास्थान मंदिर के पास ब्रह्मयाेनि की शाखा से खिसकी चट्टान का मुआयना किया.
उन्होंने आसपास के क्षेत्रों को अविलंब खाली कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पहाड़ से पत्थर खिसकना या गिरना प्राकृतिक आपदा है. प्रभावित होनेवाले लोगों के लिए प्रशासन इंतजाम करेगा. उन्होंने कहा कि पत्थर को रोकने के लिए या कुछ और इंतजाम के लिए केंद्र सरकार के इंजीनियरों से संपर्क किया जा रहा है.
सीएम ने वार्ड पार्षद शशि किशोर शिशु को सार्वजनिक तौर पर कहा कि लोगों की सुरक्षा की जिम्मेवारी सबसे पहले उनकी (पार्षद) है. सीएम ने जिलाधिकारी को जल्द से जल्द लोगों के रहने का इंतजाम करने का निर्देश दिया. यह भी कि प्रभावित लोगों के लिए चंद्रवंशी भवन, इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम व शाहमीर तक्या मध्य विद्यालय में इंतजाम करें. हसरत नूरानी, राजू वर्णवाल व शशि किशोर शिशु वहां की देखभाल करेंगे.
वहां से निकलने के बाद मुख्यमंत्री ने बाढ़ग्रस्त इलाकों अशाेक विहार, पंतनगर, मयूर विहार व मधुसूदन कॉलाेनी क्षेत्र का दौरा किया. अशाेक विहार के पास एक मकान की छत से उन्होंने बारिश के पानी में फंसे मुहल्लों का निरीक्षण किया. घरों में कैद लाेगाें काे देख कर उन्हाेंने प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा, डीआइजी साैरभ कुमार, डीएम कुमार रवि, डीडीसी संजीव कुमार व एसएसपी गरिमा मलिक को आदेश दिया कि मनसरवा नाला समेत गया शहर के अन्य नाले व नालियों काे अतिक्रमित कर बसे मुहल्ले को साफ करायें. वहां से लोगों को हटायें. 24 घंटे के अंदर कार्रवाई कर नाले-नालियाें काे कब्जामुक्त कराएं. कहीं से भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि पीड़ित लाेगाें के बचाव व राहत कार्य में काेई काेताही नहीं बरती जाये. जरूरत पड़ने पर एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल) की टीम भी मंगा ली जाये.
डीडीसी व एसएसपी से सीएम ने कमान संभालने को कहा. इस दौरान उनके साथ आपदा विभाग के प्रधान सचिव व्यासजी, सीएम के निजी सचिव चंचल कुमार व अन्य अधिकारी साथ रहे. गया में उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष शाैकत अली, राजद अध्यक्ष माेहम्मद आसिर, नेता मुनेश्वर सिंह, अरविंद कुमार सिंह, राेशन पटेल व अन्य माैजूद थे. अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से विभिन्न मुद्दों पर वार्ता कर सीएम का काफिला एयरपोर्ट की ओर निकल गया.
जमशेदपुर/पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को जमशेदपुर जायेंगे. वह पटना से रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे अौर वहां से सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहंुचेंगे. शाम में उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो शहीद स्थल जायेंगे. फिर गोपाल मैदान में कार्यक्रम में शामिल होंगे.
