गया : आज बिहार में पंचायत चुनाव का अंतिम चरण है. नक्सल प्रभावित जिले गया में सीआरपीएफ ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. सीआरपीएफ की टुकड़ी ने नक्सलियों द्वारा प्लॉट किये गये दो शक्तिशाली बमों को डिफ्यूज कर दिया. जानकारी के मुताबिक चुनाव के अंतिम चरण के दौरान सीआरपीएफ को सर्च के दौरान दस-दस किलो के दो शक्तिशाली केन बम मिले. उसके बाद बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज कर एक बड़ी घटना होने से बचा लिया.
सबसे पहले मिला नकली बम
सुबह में गया के आमस इलाके में पुरुषोत्तम में बूथ से एक केन बम बरामद होने की सूचना मिली. बम नकली पाया गया. उसे जूट के बोरे से लपेटकर रखा गया था. बम के अंदर मिट्टी और बालू भरा हुआ था. बम के ऊपर सुतली देखकर लोग दहशत में आ गये लेकिन जब उसकी जांच शुरू हुई तो वह नकली बम पाया गया. बम की वजह से मतदान की प्रक्रिया थोड़ी देर के लिये बाधित रही. बाद में जब बम के नकली होने की बात सामने आयी तब मतदान शुरू हुआ.
सीआरपीएफ को निशाना बनाने के लिये रखा था बम
जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ की बटालियन 159 को निशाना बनाने के लिये नक्सलियों ने बम रखे थे. सीआरपीएफ की टुकड़ी ने पहले बम को खोजा और उसे निष्क्रिय कर दिया. सीआरपीएफ इलाके में सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रही थी. जहां बम मिला है वह इलाका काफी संवेदनशील माना जाता है. इलाके के डुमरिया, बाराचट्टी और आमस में वोट डाले जा रहे हैं. बम छकरबंधा सड़क के किनारे पाया गया. बम काफी शक्तिशाली था. सीआरपीएफ की सक्रियता की वजह से एक घटना होने से बच गयी.