जम्हेता में अक्षर मेले का आयोजनफतेहपुर. मध्य विद्यालय, जम्हेता में मंगलवार को अक्षर मेले का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन गुरीसर्व व जम्हेता के समन्वयक संजय कुमार व राजीव रंजन ने दीप जला कर किया. मेले में गीत-संगीत के जरिये उपस्थित लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे बताया. सभी लोगों को अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की बात कही गयी. मेले में लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस दौरान दौड़, कबाड़ से जुगाड़ व रंगोली का आयोजन किया गया. सफल प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रखंड समन्वय प्रमोद कुमार, केआरपी अर्चना कुमारी व लेखापाल वीरेंद्र कुमार सहित कई टोला सेवक भी उपस्थित थे.गुरीसर्व व पहाड़पुर की टीमें जीतींफतेहपुर. आदर्श क्रीड़ा परिषद की तरफ से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में गुरीसर्व ने टनकुप्पा को 57 रनों से हराया. टॉस जीत कर टनकुप्पा की टीम ने गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरीसर्व की टीम ने 16 ओवरों में 8 विकेट पर 109 रन बनाये. मिथुन ने 24 रन बनाये. जबाब में टनकुप्पा की टीम मात्र 42 रनों पर ढेर हो गयी. वहीं, दूसरे मैच में डेंजर क्लब, पहाड़पुर और रॉक एंड चौक, गया के बीच खेला गया. इसमें डेंजर क्लब ने गया को 17 रनों से पराजित किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेंजर क्लब ने 16 ओवरों में 98 रन बनाये. समन ने 30 रनों की पारी खेली. गया की टीम के जिमी ने तीन विकेट लिये. जबाब में गया की टीम 16 ओवरों में 81 रन ही बना सकी. रवि ने 30 रन बनाये. डेंजर क्लब के अनिश ने चार विकेट लिये. अनिश को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
जम्हेता में अक्षर मेले का आयोजन
जम्हेता में अक्षर मेले का आयोजनफतेहपुर. मध्य विद्यालय, जम्हेता में मंगलवार को अक्षर मेले का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन गुरीसर्व व जम्हेता के समन्वयक संजय कुमार व राजीव रंजन ने दीप जला कर किया. मेले में गीत-संगीत के जरिये उपस्थित लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे बताया. सभी लोगों को अपने बच्चों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement