Advertisement
मगध विश्वविद्यालय अंतरविभागीय खेलकूद प्रतियोगिता, दौड़ में प्रियंका ने सबको पछाड़ा
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय में आयोजित अंतरविभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में बुधवार को आयोजित पांच हजार मीटर दौड़ में अंगरेजी विभाग की प्रियंका कुमारी प्रथम व प्राणि विज्ञान की अंकू कुमारी द्वितीय स्थान पर रही. इसमें बीपीटी की सौम्या भारती तृतीय स्थान पर रही. इससे पहले आयोजित क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्राणि विज्ञान की […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय में आयोजित अंतरविभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में बुधवार को आयोजित पांच हजार मीटर दौड़ में अंगरेजी विभाग की प्रियंका कुमारी प्रथम व प्राणि विज्ञान की अंकू कुमारी द्वितीय स्थान पर रही. इसमें बीपीटी की सौम्या भारती तृतीय स्थान पर रही. इससे पहले आयोजित क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्राणि विज्ञान की अंकू कुमारी व पुरुष वर्ग में बिलिब्स के धनंजय कुमार प्रथम रहे.
इसमें टीम के हिसाब से महिला वर्ग में प्राणि विज्ञान की टीम विजेता और फिजियोथेरेपी की टीम उपविजेता रही. पुरुष वर्ग में समाजशास्त्र की टीम विजेता व बिलिब्स की टीम उपविजेता रही. क्रॉस कंट्री दौड़ को एमयू के खेलकूद निदेशक प्रो सुनील कुमार सिंह व खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने झंडी दिखा कर रवाना किया. वहीं, एमयू के स्टेडियम में खेले गये फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एलएसडब्ल्यू की टीम ने लोक प्रशासन को 6-0 से, समाजशास्त्र की टीम ने गणित विभाग को 2-0 से और बिलिब्स की टीम ने राजनीति विज्ञान को 2-0 से हरा दिया.
अन्य मुकाबले में प्राणि विज्ञान की टीम ने भूगोल विभाग की टीम को टाई ब्रेकर के सहारे 2-1 से पराजित कर दिया. फुटबाॅल का पहला सेमीफाइनल एलएसडब्ल्यू बनाम बिलिब्स व समाजशास्त्र बनाम प्राणि विज्ञान के बीच खेला जायेगा. फुटबॉल में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर बिलिब्स के घनश्याम कुमार को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. परीक्षा हॉल में आयोजित शतरंज के खेल में महिला वर्ग में बीपीटी की टीम विजेता और वाणिज्य विभाग की टीम उपविजेता रही. पुरुष वर्ग में गणित विभाग की टीम विजेता व वाणिज्य विभाग की टीम उपविजेता रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement