27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमस में हो रहा बेहतर कार्य : डीएम

आमस में हो रहा बेहतर कार्य : डीएमफोटो-01,2,3,4 – आमस प्रखंड कार्यालय में कागजात की जांच करते डीएम. फोटो- 05 – लोगों के आवेदनों का अवलोकन करते डीएम.आमस प्रखंड सह अंचल कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण प्रतिनिधि, आमसडीएम कुमार रवि ने बुधवार को आमस प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. दोपहर करीब एक […]

आमस में हो रहा बेहतर कार्य : डीएमफोटो-01,2,3,4 – आमस प्रखंड कार्यालय में कागजात की जांच करते डीएम. फोटो- 05 – लोगों के आवेदनों का अवलोकन करते डीएम.आमस प्रखंड सह अंचल कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण प्रतिनिधि, आमसडीएम कुमार रवि ने बुधवार को आमस प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. दोपहर करीब एक बजे प्रखंड कार्यालय पहुंचे डीएम ने सबसे पहले सभी कमरों का मुआयना किया और उपस्थिति पंजी की जांच की. इसके बाद उन्होंने योजना पंजी, कैश बुक, लॉग बुक, वाउचर पंजी, योजना अभिलेख व सर्विस बुक सहित अन्य कागजात की जांच की. इसके बाद डीएम ने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन, आरटीपीएस, कृषि कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय व अंचल कार्यालय का भी मुआयना किया और पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान डीएम ने बताया कि आमस प्रखंड सह अंचल कार्याजय की जांच के दौरान सभी रजिस्टर सही पाये गये. आमस प्रखंड में बेहतर कार्य हो रहा है, जो सराहनीय है. 10 दिन बीतने के बावजूद अब तक धान खरीद शुरू नहीं होने पर उन्होंने बताया कि धान में नमी होने के कारण खरीदारी बाधित है. एक प्रश्न के उत्तर में डीएम ने कहा कि पैक्स अध्यक्षों की मांगों पर विचार किया जायेगा और उनकी समस्याओं को दूर किया जायेगा. आमस बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने प्रखंड व अंचल कार्यालय के जीर्णोद्धार के लिए 13वें वित्त की सूद के रुपयों काे उपयोग में लाने की अनुमति मांगी, जिस पर डीएम ने पहल करने का आश्वासन दिया है. इस मौके पर शेरघाटी एसडीओ ज्योति कुमार, आमस सीओ अजय कुमार सिंह, बीइओ राजेंद्र राम, एमओ जगन्नाथ कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ मोहम्मद सुल्तान अंसारी, बीएओ, पीओ व स्वास्थ्य प्रबंधक सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.ग्रामीणों की शिकायतें भी सुनींडीएम के आगमन को लेकर बुधवार को आमस प्रखंड कार्यालय में लोगों की भारी भीड़ जुटी थी. डीएम जैसे ही प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण कर गया लौटने के लिए बाहर निकले कि लोगों ने उन्हें घेर लिया. डीएम सभी लोगों की बातों को सूना और उनके आवेदनों को गौर से पढ़ने के बाद संबंधित पदाधिकारियों को जांच का आदेश दिया. डीएम के पास आंगनबाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली, टोला सेवक बहाली, शिक्षक नियोजन, खाद्य सुरक्षा योजना, पेंशन व राशन कार्ड आदि से जुड़ी शिकायतें आयी थीं. डीएम ने शेरघाटी एसडीओ ज्योति कुमार को भी शिकायतों की जांच कर उचित कार्रवाई का आदेश दिया. पीएचसी में दिखे डॉक्टर व स्टाफऐसी आशा व्यक्त की जा रही थी कि डीएम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आमस व स्कूलों का भी निरीक्षण करेंगे. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर व अन्य स्टाफ डीएम के स्वागत के लिए तैयार थे. लेकिन, डीएम ने पीएचसी प्रभारी डॉ मोहम्मद सुल्तान अंसारी व स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार दत्ता को प्रखंड कार्यालय में ही बुलवा लिया और दोनों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें