पंचायत चुनाव को लेकर बीडीओ ने की बैठकटनकुप्पा. पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने पंचायत सचिवों, राजस्वकर्मियों, बीएलओ व विकासमित्रों के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ ने गांववार मतदाता सूची के विखंडन का निर्देश दिया. बीडीओ ने विखंडन से पहले बीएलओ को मतदाता सूची का अध्ययन करने का निर्देश दिया.गायब मिले शिक्षक, एमडीएम भी बंद मिलाबीइओ ने किया प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षणप्रतिनिधि, टनकुप्पाप्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) विमला शर्मा ने बुधवार को टनकुप्पा प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन स्कूलों की जांच की. कई स्कूलों में शिक्षक अनुपस्थित मिले, तो कई में मध्याह्न भोजन योजना बंद मिली. बीइओ ने बताया कि बुधवार की सुबह 9.15 बजे से प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयों का जांच शुरू की गयी. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय, ईमादपुर व प्राथमिक विद्यालय, समलगढ़ी बंद मिले. मध्य विद्यालय, ढीबर में मात्र दो कमरे खुले मिले. रसोइया खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाने की तैयारी कर रही थी. प्राथमिक विद्यालय, करमाटाड़ (तेतरीया) की जांच की, जो बंद मिला. ग्रामीणों ने बताया कि यहां स्कूल खुलता ही नहीं है. मध्य विद्यालय, भेटौरा में मात्र एक शिक्षिका अंजलि कुमारी उपस्थित मिलीं. मध्य विद्यालय करियादपुर में 17 में से मात्र नौ शिक्षक ही उपस्थित मिले. प्रभारी समेत छह शिक्षक अनुपस्थित थे. मध्य विद्यालय मायापुर व प्राथमिक विद्यालय कटइया में भी कई शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले. कटइया में विद्यालय प्रभारी बिना किसी सूचना के गायब थे. बीइओ ने बताया कि सभी स्कूलों में एमडीएम का संचालन बंद पाया गया. दोषी विद्यालय प्रभारियों व अनुपस्स्थति िति शिक्षकों पर कार्रवाई होगी.
BREAKING NEWS
पंचायत चुनाव को लेकर बीडीओ ने की बैठक
पंचायत चुनाव को लेकर बीडीओ ने की बैठकटनकुप्पा. पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने पंचायत सचिवों, राजस्वकर्मियों, बीएलओ व विकासमित्रों के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ ने गांववार मतदाता सूची के विखंडन का निर्देश दिया. बीडीओ ने विखंडन से पहले बीएलओ को मतदाता सूची का अध्ययन करने का निर्देश दिया.गायब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement