28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएम कॉलेज में जड़ा ताला

एएम कॉलेज में जड़ा ताला फोटो: सिटी वन, टू व थ्री.विरोध. प्राचार्य व बीसीए हेड को हटाने की मांग को लेकर छात्र आक्रोशितछात्रों का आरोप- किसी भी काम के लिए मांगा जाता है नाजायज पैसाकॉलेज कैंपस व विभागों में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था नहीं संवाददाता, गया अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज (एएम कॉलेज) में विज्ञान व […]

एएम कॉलेज में जड़ा ताला फोटो: सिटी वन, टू व थ्री.विरोध. प्राचार्य व बीसीए हेड को हटाने की मांग को लेकर छात्र आक्रोशितछात्रों का आरोप- किसी भी काम के लिए मांगा जाता है नाजायज पैसाकॉलेज कैंपस व विभागों में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था नहीं संवाददाता, गया अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज (एएम कॉलेज) में विज्ञान व बीसीए के विद्यार्थियों ने कॉलेज के प्राचार्य व बीसीए को-ऑर्डिनेटर (हेड) को हटाने की मांग को लेकर प्रशासनिक भवन व बीसीए भवन में ताला जड़ दिया और जम कर हंगामा भी किया. तालाबंदी कर रहे विद्यार्थियों का आरोप था कि प्राचार्य के लचर रवैये के कारण कॉलेज में अराजक स्थिति उत्पन्न हो गयी है. किसी भी काम के लिए विद्यार्थियों से नाजायज पैसों की मांग की जा रही है. स्नातक पंजीयन की तिथि बाकी होने पर भी कॉलेज के कर्मचारियों द्वारा विद्यार्थियों को टहलाया गया. अब 150 रुपये विलंब शुल्क लेकर विद्यार्थियों का पंजीयन किया जा रहा है. जबकि कर्मचारियों द्वारा पंजीयन तिथि के दौरान कहा गया था कि विलंब शुल्क नहीं लिया जायेगा. विद्यार्थियों का आरोप है कि कॉलेज कैंपस व विभागों में पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है. इसको लेकर जब भी छात्र आवाज उठाते हैं, तो विभागाध्यक्ष व कर्मचारी डांट कर भगा देते हैं. कॉलेज के कुछ दबंग कर्मचारी छात्रों को प्रताड़ित करते हैं. एएम कॉलेज के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अध्यक्ष मनीष कुमार, एआइएसएफ अध्यक्ष विकास कुमार, कुणाल सिंह, नवलेश कुमार, अमरेश, रोहित व शिशुपाल ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य डॉ साकेत बिहारी सिंह व बीसीए को-ऑर्डिनेटर को हटाने के अलावा कॉलेज प्रशासन की कोई भी बात नहीं मानी जायेगी. दोनों की नियुक्ति के बाद पूरा कॉलेज परिसर अव्यवस्थित हो गया है. हंगामा कर रहे छात्रों से वार्ता करने पहुंचे बीसीए के शिक्षक मोहम्मद आरिफ व नागेंद्र कुमार ने उनकी हर मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया, पर छात्र अपनी मांग पर अड़े थे. गौरतलब है कि पिछले दिनों भी विभिन्न मांगों को लेकर एएम कॉलेज के छात्रों ने हंगामा किया था. तब पेयजल व्यवस्था, वाइ-फाइ की सुविधा व क्लास में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया गया था, जिसे आज तक पूरा नहीं किया जा सका है. कॉलेज में अराजकता की स्थिति नहीं कॉलेज में छात्रों द्वारा छोटी सी बात को लेकर हंगामा किया गया. मैं बोधगया में राज्यपाल के कार्यक्रम में भाग लेने गया था. इसी बीच छात्रों ने कॉलेज में हंगामा शुरू कर दिया. मेरे आने के बाद मामला बातचीत कर सुलझा लिया गया है. तीन दिसंबर को कॉलेज खुलने के बाद छात्रों की मांगों पर विचार किया जायेगा.डॉ साकेत बिहारी सिंह, प्राचार्य, एएम कॉलेज\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें