पुलिस के रवैये के खिलाफ सड़क जामकोंच. ऑटो जलाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के 24 घंटे बाद भी पुलिस के घटनास्थल पर नही पहुंचने से गुस्साये सलेमपुर के ग्रामीणों ने गया-गोह रोड गांव के पास जाम कर दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर कोंच के प्रभारी थानाध्यक्ष नथुनी पासवान ने मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया, जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका.दो पक्षों के मारपीट, एक घायलकोंच. बिकनबिगहा गांव में मंगलवार की शाम हुई मारपीट में दोनों पक्षों ने कोंच थाने में मामला दर्ज करवाया है. प्रभारी थानाध्यक्ष नथुनी पासवान ने बताया कि एक पक्ष के रामव्यास यादव ने छह लोगों व दूसरे पक्ष के उमेश पासवान ने पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. गौरतलब है कि मारपीट में एक पक्ष से दो, जबकि दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति घायल हो गये. बुधवार को प्रभारी थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों व गांव के अन्य लोगों को थाने पर बुला कर वार्ता की और शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. गौरतलब है कि एक समुदाय की लड़की को भगाने के मामले में गांव के दो पक्षों में तनाव है. दो दर्जन से अधिक स्कूलों की जांच कोंच. बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक प्राइमरी व मिडिल स्कूलों की जांच बीइओ मोहम्मद एकबाल अहमद, प्रखंड साधनसेवी व संकुल समन्वयक ने की. बीइओ ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने व शिक्षक की मौजूदगी निर्धारित कराने को लेकर प्रामइरी स्कूल घोंघमठ, बेदोली, काजीबिगहा व कौड़िया और मिडिल स्कूल छतिहर, मीठापुर, काबर समेत कस्तूरबा विद्यायल आदि स्कूलों की जांच की गयी. जांच में मिडिल स्कूल छतिहर के हेडमास्टर योगेश्वर सिंह बिना सूचना के गायब मिले. जांच टीम में शैलेश कुमार, क्षितिज कुमार, उसमान, कृष्ण कुमार, आफताब आलम, दयानंद स्वामी, आशा रानी, राजेश कुमार व सचिन कुमार आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
पुलिस के रवैये के खिलाफ सड़क जाम
पुलिस के रवैये के खिलाफ सड़क जामकोंच. ऑटो जलाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के 24 घंटे बाद भी पुलिस के घटनास्थल पर नही पहुंचने से गुस्साये सलेमपुर के ग्रामीणों ने गया-गोह रोड गांव के पास जाम कर दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. जाम के कारण सड़क पर वाहनों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement