13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में मारी गयी बच्चों को दफनाया

फोटो- सुपुर्द-ए-खाक करते वक्त उपस्थित परिजन व गांववाले प्रतिनिधि, बांकेबाजारइमामगंज-शेरघाटी मुख्य सड़क पर आमस थाने के कुड़ासिन गांव के पास शनिवार को सड़क हादसे की शिकार चार वर्षीया रोजी खातून के शव को बांकेबाजार के ताराडीह-सगहा पहाड़ी के पास स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. मौके पर उपस्थित सैकड़ों लोगों ने अल्लाह से उसकी आत्मा […]

फोटो- सुपुर्द-ए-खाक करते वक्त उपस्थित परिजन व गांववाले प्रतिनिधि, बांकेबाजारइमामगंज-शेरघाटी मुख्य सड़क पर आमस थाने के कुड़ासिन गांव के पास शनिवार को सड़क हादसे की शिकार चार वर्षीया रोजी खातून के शव को बांकेबाजार के ताराडीह-सगहा पहाड़ी के पास स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. मौके पर उपस्थित सैकड़ों लोगों ने अल्लाह से उसकी आत्मा की शांति की दुआ मांगी. इस हृदय विदारक घटना को देख वहां उपस्थित लोग काफी मायूस थे. उनकी आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे. उस राह से गुजर रहे राहगीर भी कुछ देर के लिए वहां रुक कर दु:ख की इस घड़ी में पीडि़त परिजनों को सांत्वना देते नजर आये. गौरतलब है कि इस हादसे में रोशनगंज थाने के ताराडीह के रहनेवाले मोहम्मद इमरोज खान की पत्नी शमीमा खातून अब भी पीएमसीएच में मौत से जूझ रही है. इसी हादसे में शनिवार मोहम्मद इमरोज की बेटी गुडि़या व सास सबीहा खातून की मौत हो गयी थी. सोमवार को पटना में इलाज के दौरान रोजी की मौत हो गयी थी. इन तीनों को एक ही कब्रिस्तान में अलग-बगल ही सुपुर्द-ए-खाक किया गया है. इस मंजर को देख कर लोगों की आंखों भर गयी. इस दु:खद घड़ी में चौक-चौराहों पर पूरे दिन चर्चा होती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें