नवादा (सदर). बिहार गृहरक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ की जिला शाखा द्वारा राज्य के वादा खिलाफी को लेकर मंगलवार को समाहरणालय स्थित रैन बसेरा में धरना दिया जायेगा. इसमें संघ के केंद्रीय समिति के पदाधिकारी के अलावा काफी संख्या में गृहरक्षा उपस्थित रहेंगे. इसकी जानकारी संघ के जिला उपाध्यक्ष पारसनाथ ने दी. पिटाई से जमादार गंभीर रूप से जख्मीघटना का कारण घरेलू व जमीन विवाद नवादा (सदर)राज्य के डीजीपी हेड क्वार्टर ऑफिस में कार्यरत एएसआइ अवधेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. एएसआइ श्री कुमार जिले के शाहपुर थाना के भगवतपुर गांव के निवासी हैं. जख्मी एएसआइ ने बताया कि सपरिवार पटना में ही रहते है. गांव गल्ला लेने आया था. ज्योंही घर का दरबाजा खोला भाई, भाभी व भतीजा ने जान मारने की नीयत से हमला कर दिया, जिसमें हाथ, पैर व कमर टूट गया है तथा सिर फूट गया है. गांव वालों के सहयोग से वारिसलीगंज अस्पताल में इलाज के भरती कराया गया जहां से नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया. बाद में सदर अस्पताल से भी पटना रेफर कर दिया गया. घटना का कारण घरेलू व जमीन विवाद बताया जा रहा है. शाहपुर थाना में इनके बयान पर भाई रामअनुग्रह सिंह, भाभी प्रभा देवी व भतीजा गुलशन तथा फुलशन कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है.
गृहरक्षा वाहिनी संघ का धरना आज
नवादा (सदर). बिहार गृहरक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ की जिला शाखा द्वारा राज्य के वादा खिलाफी को लेकर मंगलवार को समाहरणालय स्थित रैन बसेरा में धरना दिया जायेगा. इसमें संघ के केंद्रीय समिति के पदाधिकारी के अलावा काफी संख्या में गृहरक्षा उपस्थित रहेंगे. इसकी जानकारी संघ के जिला उपाध्यक्ष पारसनाथ ने दी. पिटाई से जमादार गंभीर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement