प्रतिनिधि,बांकेबाजारछठ पर्व सूर्य के अर्घ्य के साथ गुरुवार को संपन्न हों गया डुमरावा. पोखर मड़ावर नदी के पथल घटा बांकेबाजार ,जमुआराकलां, रौशनगंज समेत विभिन्न नदियों तालाबों में बड़ी संख्या मे व्रत धारियों ने भगवान सूर्य के अर्घ्य प्रदान कर अपने परिवार के मंगल मय भविष्य की कामना की. स्टांग स्टार छठ पूजा समिति तिलैया डुमरावां पोखरा पर छठ पूजा समिति बांकेबाजार मे भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की. बीडीओ संजय कुमार घाटो पर घूम- घूम कर स्थिति का जायजा लेेते रहे और आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे. वेतन निकासी पर रोकप्रतिनिधि,बांकेबाजारप्रखंड विकास पदाधिकारी ने पिछले वितिय साल और वर्तमान मे इंदिरा आवास के स्थिति का प्रतिवेदन नहीं देने के आरोप मे इंदिरा आवास सहायकों पर्यवेक्षकों के वेतन निकासी पर रोक लगा दी है. बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि इंदिरा आवास के स्थिति के बारे मे जांच प्रतिवेदन मांग कर्मियों के द्वारा कार्यालय को रिपोर्ट नहीं सौंपने निर्धारित तिथि समाप्त हो जाने के बाबजूद भी इन लोगों के वेतन पर रोक लगायी गयी है.चला स्वच्छता अभियानप्रतिनिधि,बांकेबाजारआदर्श क्लब आजमगढ़ के तत्वावधान मे छठ पूजा को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान मे आजमगढ़ ,गंगटा, बैरीबनवास, इटवां आदि गांवों में व घाटों पर सफाई अभियान चलाया गया. इस मौके पर सुदामा पारवान,अवधेश प्रसाद, मनोज कुमार शाही डब्लू कुमार,समरजीत कुमार समेत सैकड़ों लोग शरीक थे.
BREAKING NEWS
विभिन्न घाटों पर अर्घदान
प्रतिनिधि,बांकेबाजारछठ पर्व सूर्य के अर्घ्य के साथ गुरुवार को संपन्न हों गया डुमरावा. पोखर मड़ावर नदी के पथल घटा बांकेबाजार ,जमुआराकलां, रौशनगंज समेत विभिन्न नदियों तालाबों में बड़ी संख्या मे व्रत धारियों ने भगवान सूर्य के अर्घ्य प्रदान कर अपने परिवार के मंगल मय भविष्य की कामना की. स्टांग स्टार छठ पूजा समिति तिलैया डुमरावां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement