Advertisement
झारखंड में नारा विहीन हो गयी है भाजपा : तेजस्वी
बोधगया : झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार को बोधगया पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड में अब भाजपा नारा विहीन हो गयी है. पहले की तरह अब वे सीटों को लेकर नारेबाजी नहीं कर रहे हैं. इसका साफ मतलब है कि वे हार रहे हैं और जेएमएम के नेतृत्व […]
बोधगया : झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार को बोधगया पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड में अब भाजपा नारा विहीन हो गयी है. पहले की तरह अब वे सीटों को लेकर नारेबाजी नहीं कर रहे हैं. इसका साफ मतलब है कि वे हार रहे हैं और जेएमएम के नेतृत्व में राजद व अन्य सहयोगी पार्टियां चुनाव में क्लीन स्वीप कर रही हैं.
झारखंड में इस बार पिछली गलती को दोहराया नहीं जा रहा है. अब हम सभी अलग-अलग नहीं, बल्कि साथ मिलकर लड़ाई लड़ रहे हैं. प्रभात खबर से विशेष बातचीत में श्री यादव ने कहा कि बिहार में भी महागठबंधन के साथ दूसरी पार्टियां चुनाव लड़ी थीं और सरकार भी हमने बनाया, पर भाजपा ने क्या किया यह सभी जानते हैं. अब महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना को दोष देने में जुटी है.
तेजस्वी पर दर्ज मामले में नहीं हो सकी गवाही
मुजफ्फरपुर : तेजस्वी यादव पर दर्ज परिवाद में बुधवार को भी गवाही नहीं हो सकी. काजीमहम्मदपुर थाने के नयाटोला निवासी अशोक कुमार ने गवाही के लिए हाजिरी दी, लेकिन इंचार्ज कोर्ट के रहने के कारण गवाही नहीं हो सकी. कोर्ट ने सुनवाई के लिए छह दिसंबर की अगली तिथि निर्धारित की है. बता दें कि नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने सामाजिक व राजनीतिक प्रतिष्ठा धूमिल करने को लेकर 24 अगस्त, 2018 को सीजेएम की अदालत में परिवाद दायर किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement