गया : अब पोस्टमैन आपके घर केवल चिट्ठी लेकर नहीं आयेगा, बल्कि अपने साथ स्मार्ट फोन भी लायेंगे. अब डाक विभाग की ओर से 378 पोस्टमैनों को एंड्रॉयड मोबाइल फोन दिये जायेंगे. एंड्रॉयड मोबाइल फोन बातचीत के लिए नहीं, बल्कि स्पीड पोस्ट व मनीऑर्डर की डिलिवरी के प्रमाण के रूप में हस्ताक्षर के साथ-साथ मनीऑर्डर व स्पीड पोस्ट पर लगे बार कोड के स्कैन के लिए दिये जायेंगे. स्कैन करने के बाद सीधे मुख्यालय के सिस्टम में इंट्री हो जायेगी.
Advertisement
378 पोस्टमैनों को दिये जायेंगे एंड्रॉयड मोबाइल
गया : अब पोस्टमैन आपके घर केवल चिट्ठी लेकर नहीं आयेगा, बल्कि अपने साथ स्मार्ट फोन भी लायेंगे. अब डाक विभाग की ओर से 378 पोस्टमैनों को एंड्रॉयड मोबाइल फोन दिये जायेंगे. एंड्रॉयड मोबाइल फोन बातचीत के लिए नहीं, बल्कि स्पीड पोस्ट व मनीऑर्डर की डिलिवरी के प्रमाण के रूप में हस्ताक्षर के साथ-साथ मनीऑर्डर […]
यह इंट्री हर अधिकारी अपने सिस्टम पर देख सकेंगे. अब आपको स्पीड पोस्ट व मनीऑर्डर लेने के समय कागज की रसीद पर अंगूठा या सिग्नेचर नहीं करना पडेगा. वहीं, भेजने वाले को मोबाइल पर आपके साइन के साथ डिलिवरी की जानकारी भी मिल जायेगी. डाक विभाग द्वारा डाक वितरण प्रणाली पारदर्शिता व मॉनीटरिंग की व्यवस्था की जायेगी. जीपीएस से पोस्टमैनों की गतिविधि पर भी नजर रखी जा सकेगी.
दिया जायेगा प्रशिक्षण : प्रवर डाक अधीक्षक कार्यालय में पांच चरणों में 378 पोस्टमैनों को एप का इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण मिलने के बाद गांवों में पोस्टमैन आसानी से काम करेंगे और ग्राहकों को भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
क्या कहते हैं मुख्य डाक महाध्यक्ष : इस संबंध में बिहार परिमंडल के मुख्य डाक महाध्यक्ष एमइ हक ने बताया कि 378 पोस्टमैनों को अगले माह से एप के साथ एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों में पोस्टमैनों ये फोन दिये गभी गये हैं. नये एप से काम करने का तरीका नहीं बताया गया है. नये एप से पोस्टमैन काम करेंगे, तो इसकी जानकारी सीधे अधिकारियों के सिस्टम इंट्री हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement