27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#Bihar : छठ पर स्पेशल ट्रेन से भी राहत नहीं, आज एक और ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना,देखें स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

600 वेटिंग, नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, तत्काल व जनरल बोगी में भी होगी मारामारीभागलपुर : शनिवार को भागलपुर से छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की एक और खेप रवाना हुई. यह दोपहर 11:30 बजे के करीब रवाना हुई और इसके अगले दिन 1:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. आनंद विहार टर्मिनल से 50 मिनट देरी से […]

600 वेटिंग, नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, तत्काल व जनरल बोगी में भी होगी मारामारी
भागलपुर : शनिवार को भागलपुर से छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की एक और खेप रवाना हुई. यह दोपहर 11:30 बजे के करीब रवाना हुई और इसके अगले दिन 1:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. आनंद विहार टर्मिनल से 50 मिनट देरी से चली यह ट्रेन शनिवार को ही सुबह करीब 10:10 बजे भागलपुर पहुंचेगी.

आज खुलने वाली स्पेशल ट्रेन में वेटिंग 600: शनिवार को भागलपुर से दिल्ली के लिए रवाना होनेवाली पूजा स्पेशल ट्रेन के स्लीपर क्लास में वेटिंग 600 है. जबकि, थ्री एसी में 58 एवं टू-एसी में वेटिंग की संख्या 40 है.

स्पेशल ट्रेनों की अगली खेप

ट्रेन की संख्या-04090: आनंद विहार से दोपहर 12:45 बजे 28 अक्तूबर व एक नवंबर को चलेगी और यह अगले दिन सुबह 10:10 बजे भागलपुर पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या-04089: भागलपुर से दोपहर 11:30 बजे 29 अक्तूबर एवं दो नवंबर को चलेगी और यह अगले दिन आनंद विहार दोपहर 1:15 बजे पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या-04002 : आनंद विहार टर्मिनल से शाम 6:35 बजे 31 अक्तूबर को चलेगी. यह ट्रेन अगले दिन शाम 5:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या-04001 : भागलपुर से ट्रेन शाम 6:45 बजे एक नवंबर को खुलेगी और अगले दिन शाम 5:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

28 को दो बजे तक खुले रहेंगे टिकट काउंटर
टिकट आरक्षण काउंटर सोमवार को दो बजे तक खुले रहेंगे. सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक यह काम करेगा. वहीं, करंट आरक्षण और कैंसिल बुकिंग कार्यालय के पांच नंबर काउंटर पर होंगे.

जनरल में भी यात्रियों को मिलेगा सीट नंबर
भागलपुर से खुलने वाली प्रमुख ट्रेनों के जनरल बोगियों में जल्द ही रेल कर्मचारियों द्वारा पहले आओ-पहले पाओ के तर्ज पर फोटो खींचकर एवं ट्रेन संख्या दर्ज कर सीट का आवंटन किया जायेगा. जनरल बोगी के यात्रियों को बोर्डिंग पास निर्गत करने की व्यवस्था की जायेगी. फिलहाल, प्रयोग के तौर पर दानापुर मंडल के चार स्टेशनों, पटना जंक्शन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र व दानापुर स्टेशन से खुलने वाली प्रमुख ट्रेनों के जनरल बोगियों में सवार होने वाले अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों को बोर्डिंग पास निर्गत किया जा रहा है. यह व्यवस्था पांच सितंबर से चारों स्टेशनों पर शुरू कर दी गयी है.

नयी व्यवस्था से अनारक्षित टिकट वाले होंगे लाभान्वित :इस नये प्रयास से जिस तरह से 2000 से अधिक यात्री दानापुर मंडल के लाभान्वित हो रहे हैं. ठीक उसी तरह से व्यवस्था लागू हुई तो भागलपुर के भी यात्री लाभान्वित होंगे.

चिह्नित होंगे ट्रेन

नयी व्यवस्था लागू होने से पहले रेलवे भागलपुर से खुलने वाली ट्रेनों को चिह्नित करेंगे. ट्रेनों के प्रस्थान से पहले यात्रियों को तीन घंटे की जरूरतों को पूरा करने के लिए काउंटर और टर्मिनल उपलब्ध करायी जायेगी. दानापुर मंडल में ‘पूरब’ एक वेब और ऐप बेस्ड ई बोर्डिंग पास उपलब्ध कराता है, जिसकी पूरी प्रक्रिया अॉनलाइन है. कुछ इस तरह से ही यहां भी व्यवस्था होगी, जिससे कि घर बैठे एप के जरिये ई बोर्डिंग पास ले सकेंगे.

यात्रियों को ये होंगे फायदे….

प्लेटफॉर्म पर भीड़ जमा नहीं होगी.

लंबी कतारों और भगदड़ रोकने में सुविधा मिलेगी.

महिलाओं और बच्चों के लिए सुविधाजनक होगा.

यात्रियों को फोटोयुक्त डिजिटल पास उनके वाट्सएप नंबर पर मिलेगा.

धोखाधड़ी और टिकट ट्रांसफर पर रोक लगेगी.

यह भी होगा मुमकिन…

डाटाबेस के आधार पर असामाजिक तत्वों द्वारा अलार्म, चेन पुलिंग, चोरी और नशाखुरानी की घटनाओं पर लगाम लगेगा.

सुविधा के साथ अनारक्षित टिकटों की जांच में मिलेगी सहायता

नयी व्यवस्था लागू होने पर ये होंगी महत्वपूर्ण बातें…

रेल कर्मचारी द्वारा पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर फोटो खींचकर एवं ट्रेन संख्या दर्ज कर सीटों का आवंटन किया जायेगा.

ट्रेन के खुलने के समय टीटीइ द्वारा बोर्डिंग पास दिया जायेगा.

टिकट के साथ यात्रियों के फोटो से पहचान करने के बाद उन्हें निर्धारित सीट मिल सकेगा.

देर से आनेवाले यात्री बिना किसी निर्धारित सीट आवंटन के बोर्डिंग के हकदार होंगे और जिनके पास मोबाइल वाट्स एप नहीं रहेंगे, उन्हें भी छपे हुए बोर्डिंग पास दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें