गया/ मानपुर : ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन और बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (बिफी) के आह्वान पर मंगलवार को राज्यभर में बैंककर्मी हड़ताल पर रहे. इसमें एसबीआइ, ग्रामीण बैंक व सहकारी बैंकों को छोड़ बाकी सभी बैंकों की शाखाओं में कामकाज ठप रहा. विभिन्न जगहों पर बैंक यूनियन के नेताओं ने प्रदर्शन किया. बैंककर्मियों की प्रमुख मांगों में बैंकों का विलय रोकने, सर्विस चार्ज में कटौती, जमा राशि पर पर्याप्त ब्याज तथा बेहतर ग्राहक सेवा के लिए सभी बैंकों में अपेक्षित नयी बहाली करना शामिल हैं.
शहर में बैंकों के अलावा कई जगहों पर एटीएम बूथ बंद रहे. इससे लोगों को भी परेशानी हुई. दीपावली को लेकर शहर के बाजार में काफी भीड़ है. खरीदारी करने निकले लोग एटीएम से पैसे निकालने के लिए बाजार में कई जगहों पर चक्कर लगाते रहे. ध्यान देने वाली बात यह है कि दीपावली से ठीक एक दिन पहले शनिवार को भी चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में लोगों के लिए केवल तीन दिन ही बैंकिंग संबंधित लेन-देन करने के लिए वक्त है.