17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिनों में निबटा लें बैंकिंग से जुड़े लेन-देन

गया/ मानपुर : ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन और बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (बिफी) के आह्वान पर मंगलवार को राज्यभर में बैंककर्मी हड़ताल पर रहे. इसमें एसबीआइ, ग्रामीण बैंक व सहकारी बैंकों को छोड़ बाकी सभी बैंकों की शाखाओं में कामकाज ठप रहा. विभिन्न जगहों पर बैंक यूनियन के नेताओं ने प्रदर्शन किया. बैंककर्मियों […]

गया/ मानपुर : ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन और बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (बिफी) के आह्वान पर मंगलवार को राज्यभर में बैंककर्मी हड़ताल पर रहे. इसमें एसबीआइ, ग्रामीण बैंक व सहकारी बैंकों को छोड़ बाकी सभी बैंकों की शाखाओं में कामकाज ठप रहा. विभिन्न जगहों पर बैंक यूनियन के नेताओं ने प्रदर्शन किया. बैंककर्मियों की प्रमुख मांगों में बैंकों का विलय रोकने, सर्विस चार्ज में कटौती, जमा राशि पर पर्याप्त ब्याज तथा बेहतर ग्राहक सेवा के लिए सभी बैंकों में अपेक्षित नयी बहाली करना शामिल हैं.

शहर में बैंकों के अलावा कई जगहों पर एटीएम बूथ बंद रहे. इससे लोगों को भी परेशानी हुई. दीपावली को लेकर शहर के बाजार में काफी भीड़ है. खरीदारी करने निकले लोग एटीएम से पैसे निकालने के लिए बाजार में कई जगहों पर चक्कर लगाते रहे. ध्यान देने वाली बात यह है कि दीपावली से ठीक एक दिन पहले शनिवार को भी चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में लोगों के लिए केवल तीन दिन ही बैंकिंग संबंधित लेन-देन करने के लिए वक्त है.

मानपुर में भी बैंक कर्मचारियों ने कामकाज रखा ठप : ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (एआइबीइए) एंड बैंक इंप्लाइजर्स फेडरेशन आॅफ इंडिया (बीइएफआइ) के संयुक्त तत्वावधान में अपनी प्रमुख मांगों को लेकर मंगलवार को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहे. बैंक के बाहर ताला लगा कर कर्मी प्रदर्शन करते रहे. बीपीबीए के जिला सचिव शैलेश कुमार ने बताया कि आखिर सरकार बैंकों को प्राइवेट घरानों के हाथों क्यों बेचने पर मजबूर है. बड़े घराने इन छोटे छोटे बैंकों को खरीद कर सिरदर्द नहीं पालना चाहते. वे चाहते हैं कि बड़े प्रोजेक्ट में निवेश करें व किसी बड़े बैंक की खरीद करें. इस मौके पर बैंक कर्मी जितेंद्र प्रसाद, उपेंद्र कुमार, धमेंद्र कुमार, प्रियंका कुमारी, संतोष कुमार के अलावा अन्य कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें