मानपुर : प्रखंड के शादीपुर व गेरे पंचायतों में बिहार विधानसभा प्राकल्प समिति के सभापति संजय सरावगी चार सदस्यीय टीम के साथ पहुंचे. सबसे पहले टीम प्रखंड कार्यालय पहुंची व वहां से योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली. इसके बाद टीम शादीपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार के महादलित टोला सरस्वती बिगहा पहुंची.
Advertisement
फाइल में काम पूरा हुआ दिखा सरकार को भेज दी गयी रिपोर्ट
मानपुर : प्रखंड के शादीपुर व गेरे पंचायतों में बिहार विधानसभा प्राकल्प समिति के सभापति संजय सरावगी चार सदस्यीय टीम के साथ पहुंचे. सबसे पहले टीम प्रखंड कार्यालय पहुंची व वहां से योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली. इसके बाद टीम शादीपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार के महादलित टोला सरस्वती बिगहा पहुंची. […]
वहां टीम ने नल-जल योजना की जांच की व योजना क्रियान्वयन समिति के देखरेख कर्ता जेइ से जानकारी ली कि आपके द्वारा गेट वॉल्बव कहां लगाया गया. पता चला कि सरकार के द्वारा प्रत्येक गली के चौक पर एक गेट वॉल्व देना था. गेट वॉल्व का काम है कि आपके किसी गली में पानी पाइप लिकेज हो गयी, तो पानी वहीं से बंद कर मरम्मत का काम करें.
पूरी तौर पर पानी बंद नहीं करें. वहीं, जांच टीम ने गहरी नाराजगी जताते हुए योजना के प्राकल्प के हिसाब से काम गुणवत्तापूर्ण नहीं करने पर फटकार लगायी. गेरे पंचायत के वार्ड संख्या 12 अक्कल बिगहा में जांच की.
इसके बाद टीम वार्ड संख्या चार मुर्गीयाचक पहुंची. मुर्गीयाचक गांव में टंकी लगी ही नहीं दिखी. इसके बाद टीम वार्ड छह के करमनचक गांव पहुंची, जहां ग्रामीणों ने बताया कि काम पिछले छह माह से बंद है. फाइलों की जांच की, तो पाया गया कि काम पूर्ण दिखा कर सरकार को रिपोर्ट भी भेज दी गयी.
इस लापरवाही के खिलाफ जांच टीम ने बताया कि स्थानीय बीडीओ से लेकर डीआरडीए के निदेशक तक के खिलाफ घोर लापरवाही व वित्तीय अनियमितता की रिपोर्ट सरकार को भेजी जायेगी. इस टीम में संजय सरावगी, पूर्व सांसद सह वर्तमान विधायक वीरेंद्र सिंह, आदित्य नाथ पांडेय व महेश्वर यादव शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement