गया : चांदचौरा और विष्णुपद धार्मिक महत्व के क्षेत्र हैं. इस क्षेत्र में पूरे साल तीर्थयात्रियों का आना लगा रहता है. एक पखवारे तक चलने वाला पितृपक्ष मेला इस साल 13 सितंबर से शुरू हो रहा है. 15 दिनों के इस आयोजन में देश और विदेश से लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए कर्मकांड करने आयेंगे. हजारों – लाखों की संख्या में आने वाले लोगों के मन में गया के प्रति नकारात्मक तस्वीर बनेगी. इसका कारण होगा यहां की खराब बिजली व्यवस्था. इस इलाके के लोग बिजली की खराब व्यवस्था से बहुत नाराज हैं.
Advertisement
पितृपक्ष में बेइज्जत करायेगा बिजली विभाग
गया : चांदचौरा और विष्णुपद धार्मिक महत्व के क्षेत्र हैं. इस क्षेत्र में पूरे साल तीर्थयात्रियों का आना लगा रहता है. एक पखवारे तक चलने वाला पितृपक्ष मेला इस साल 13 सितंबर से शुरू हो रहा है. 15 दिनों के इस आयोजन में देश और विदेश से लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के […]
लोगों का कहना है कि सरकारी व्यवस्था में जाने के बाद से बिजली की स्थिति बहुत खराब है. सही पावर सप्लाई तो मिलती ही नहीं है. सर्विस के नाम पर भी बिजली विभाग फिसड्डी है. यही स्थिति बनी रही, तो पितृपक्ष के दौरान शहर के लोगों के साथ-साथ पूरे जिला प्रशासन की बेइज्जती हो जायेगी. अब भी समय है, बिजली विभाग अपनी व्यवस्था में सुधार करे.
बिजली की स्थित जैसी है, उसमें तो पितृपक्ष के दौरान सभी की इज्जत चली जायेगी. पिंडदानियों के समक्ष गया की निगेटिव तस्वीर बनेगी.
छोटू गुपुत
रविवार की रात विष्णुपद इलाके में कुल 12 बार बिजली गयी है. यह हाल है सरकारी कामकाज का. परेशान हो गये हैं.
संजय कुमार सिंह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement