गया : शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. इसके तहत ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. इसको लेकर गया शहर में चार महत्वपूर्ण स्थानों पर फ्लाइओवर, रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) बनाये जायेंगे. एक जगह फुट ओवरब्रिज बनेगा. साथ ही दबाव कम करने के लिए कई सड़कों का चौड़ीकरण भी किया जायेगा. इसके मद्देनजर बुधवार को डीएम अभिषेक सिंह ने सदर अनुमंडल क्षेत्र की चिह्नित जगहों का मुआयना किया.
Advertisement
शहर में चार स्थानों पर बनेंगे फ्लाइओवर, चौड़ी होंगी सड़कें
गया : शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. इसके तहत ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. इसको लेकर गया शहर में चार महत्वपूर्ण स्थानों पर फ्लाइओवर, रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) बनाये जायेंगे. एक जगह फुट ओवरब्रिज बनेगा. साथ ही दबाव कम करने के लिए कई […]
उनके साथ वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त कंचन कपूर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सत्येंद्र कुमार गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक नगर राजकुमार साह, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, अजय कुमार आजाद, कार्यपालक अभियंता पुल निर्माण निगम श्रीकांत शर्मा मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक, बागेश्वरी गुमटी और एक नंबर गुमटी पर आरओबी का निर्माण किया जायेगा.
फल्गु नदी सिक्स लेन ब्रिज से किरानी घाट से बाटा मोड़ तक फ्लाइओवर का निर्माण किया जायेगा. पीर मंसूर चौक से जीबी रोड होते हुए गोल पत्थर तक फ्लाइओवर का निर्माण कराया जायेगा. विष्णुपद मंदिर से सीताकुंड तक फल्गु नदी पार करते हुए फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा.
उक्त स्थलों का गहन निरीक्षण सभी पदाधिकारियों ने किया. इन सभी कार्यों की एलिजिबिलिटी रिपोर्ट देने के लिए कार्यपालक अभियंता पुल निर्माण निगम श्रीकांत शर्मा व कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग अजय कुमार आजाद को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया. एलिजिबिलिटी रिपोर्ट आ जाने के बाद उक्त कार्यों के लिए अध्यक्ष, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम व प्रधान सचिव पथ निर्माण विभाग को कार्य करवाने के लिए पत्र भेजा जायेगा.
यहां होगा काम
रेलवे ओवरब्रिज
बागेश्वरी गुमटी
एक नंबर गुमटी
फ्लाईओवर
सिक्स लेन ब्रिज किरानी घाट से बाटा मोड़ तक
पीर मंसूर चौक से जीबी रोड होते हुए गोल पत्थर तक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement