23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया : टीपीएस कॉलेज के प्राचार्य से मांगा जवाब

स्नातक पार्ट वन का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला कल से पूर्व निर्धारित प्रोग्राम के तहत आयोजित होंगी परीक्षाएं बोधगया : स्नातक पार्ट वन के ऑनर्स विषयों के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में दो कॉलेजों के प्रधानाचार्यों सह केंद्राधीक्षकों से एमयू प्रशासन द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्हें 24 घंटे के अंदर अपना पक्ष […]

स्नातक पार्ट वन का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला

कल से पूर्व निर्धारित प्रोग्राम के तहत आयोजित होंगी परीक्षाएं

बोधगया : स्नातक पार्ट वन के ऑनर्स विषयों के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में दो कॉलेजों के प्रधानाचार्यों सह केंद्राधीक्षकों से एमयू प्रशासन द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्हें 24 घंटे के अंदर अपना पक्ष रखना है.

एमयू प्रशासन ने नवादा के श्री कृष्ण मेमोरियल (एसकेएम) कॉलेज व पटना के टीपीएस कॉलेज के प्रधानाचार्यों को इस बारे में सो काउज किया है. इसके साथ ही दोनों परीक्षा केंद्रों को बदल दिया गया है. अब एसकेएम काॅलेज की जगह नवादा विधि कॉलेज में व टीपीएस कॉलेज की जगह अनिशाबाद स्थित आरएलएसवाइ कॉलेज में सोमवार से परीक्षा आयोजित होगी.

पांच सदस्यीय कमेटी गठित : प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में एमयू के कुलपति के निर्देश पर इसकी जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.

इसका कन्वेनर एमयू के पूर्व डीएसडब्ल्यू प्रो सीताराम सिंह को बनाया गया है और इसमें पूर्व प्रोक्टर प्रो एनके यादव, डॉ लक्ष्मीनारायण सिंह, एनएसएस के समन्वयक डॉ ब्रजेश राय व एमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो विनोद कुमार सिंह को सदस्य बनाया गया है. यह जांच कमेटी एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इसमें प्रश्नपत्र लीक होने के कारणों व इसके लिए जिम्मेदार लोगों के बारे में रिपोर्ट सौंपी जायेगी. उल्लेखनीय है कि 27 जून की शाम को स्नातक पार्ट वन की 28 व 29 जून को आयोजित होनेवाली परीक्षा के विषयों के प्रश्नपत्र लीक होने के बाद एमयू प्रशासन ने परीक्षा स्थगित कर दी थी.

शुक्रवार की सुबह ही उड़नदस्ता टीम के माध्यम से सभी परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी कर प्रश्नपत्रों को एकत्रित किया जा रहा था. इसी दौरान नवादा के एसकेएम काॅलेज के स्ट्रांग रूम में सुबह 6:20 बजे ही सभी प्रश्नपत्रों के पैकेट खुले व फर्श पर प्रश्नपत्र बिखरे पाये गये थे. उधर, पटना स्थित टीपीएस कॉलेज में भी प्रश्नपत्रों के पैकेट खुले पाये गये थे.

पटना. राज्यपाल लालजी टंडन ने मगध विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम वर्ष के अर्थशास्त्र व गणित विषय की परीक्षा प्रश्न पत्रों के लीक होने के मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डी पी तिवारी को इसकी जांच कराते हुए दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में परीक्षा हर हाल में कदाचारमुक्त व स्वच्छतापूर्वक आयोजित होनी चाहिए. ताकि शिक्षा में सुधार प्रयासों को क्षति नहीं पहुंचे.

पटना. मगध विश्वविद्यालय से अलग होकर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में जाने के बाद कॉलेज एमयू की परीक्षाओं पर ठीक से ध्यान नहीं दे रहे हैं. वे इन परीक्षाओं को काफी हल्के में ले रहे हैं और एमयू प्रशासन को भी इन परीक्षाओं को कोई विशेष चिंता नहीं रह गयी है. एमयू प्रशासन द्वारा कोई उड़नदस्ता या कोई अधिकारी इन परीक्षाओं की मॉनीटरिंग नहीं कर रहा है.

नतीजा यह हो रहा है कि परीक्षा में नकल की खुली छूट मिल रही है. यहां तक कि कुछ एक कॉलेजों में तो छात्र परीक्षा हॉल में ही मोबाइल लेकर पहुंच गये. प्रभात खबर ने हाल में बीडी कॉलेज में एक परीक्षा के दौरान खुलेआम नकल की खबर को प्रकाशित किया था. खुद एक छात्र ने मोबाइल से नकल की फोटो खींच कर भेजी थी.

परीक्षा के दौरान वीक्षक भी कुछ नहीं करते : सूत्रों से जो सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं, उसमें यही सामने आ रहा है कि चूंकि अब सिर्फ दो वर्ष और एमयू की परीक्षाएं पीपीयू के कॉलेजों में चलेंगी. इससे जैसे-तैसे यह निबट जाये. कॉलेजों में सिटिंग एरेंजमेंट व गार्डिंग ठीक से नहीं हो रही है. वीक्षक की मौजूदगी में छात्र नकल करते हैं.

छात्रों ने वीडियो भी बनाया है. छात्र सेल्फी तक परीक्षा हॉल में ले रहे हैं. जाहिर है प्रश्नपत्र को वायरल करना कितना आसान होगा. अगर प्रभात खबर में प्रकाशित खबर पर समय रहते ध्यान देकर कार्रवाई की जाती, तो आज पेपर वायरल नहीं होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें