10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुजापी गांव में नालों के पानी से बर्बाद हो रही किसानों की फसल

गया : नगर प्रखंड के कुजापी गांव में नाले का गंदा पानी खेतों में बह रहा है. इस कारण खेतों में लगी फसल को नुकसान पहुंच रहा है. किसानों ने बताया कि शहर व गांव के नालों का गंदा पानी खेतों से गुजरने के कारण फसल को नुकसान पहुंचा रहा है. लेकिन, इस ओर किसी […]

गया : नगर प्रखंड के कुजापी गांव में नाले का गंदा पानी खेतों में बह रहा है. इस कारण खेतों में लगी फसल को नुकसान पहुंच रहा है. किसानों ने बताया कि शहर व गांव के नालों का गंदा पानी खेतों से गुजरने के कारण फसल को नुकसान पहुंचा रहा है. लेकिन, इस ओर किसी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है. किसानों ने बताया कि नाले की सफाई कराने के लिए नगर प्रखंड के बीडीओ को लिखित आवेदन दिया गया है. लेकिन, सफाई कराने में आनाकानी करे हैं.

कई बार बीडीओ चैंबर में पहुंच कर किसानों ने गुहार लगायी, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. किसानों ने बताया कि एक माह बीत जाने के बाद भी नाले की सफाई नहीं हुई है. अंत में डीएम के पास आवेदन दिया गया है. लेकिन, वहां से भी सिर्फ आश्वासन ही मिला है. किसानों ने बताया कि धान की रोपनी शुरू होनेवाली है. खेतों में गंदगी रहने के कारण धान की रोपनी नहीं हो सकती है.
सफाई नहीं हुई, तो करेंगे सड़क जाम: राज कुमार बौद्ध, रामाशीष प्रसाद, मिथिलेश वर्मा, जयराम प्रसाद, डॉ राम नरेश कुमार, राम चंद्र प्रसाद,लखन प्रसाद, सियाशरण प्रसाद, प्रेम कुमार, ईश्वर प्रसाद,डॉ सत्येंद्र प्रसाद, राम भजु प्रसाद, शंकर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रसाद व शदानंदन प्रसाद सहित अन्य किसानों ने बताया कि 10 दिनों के अंदर नाले की सफाई नहीं हुई तो नगर प्रखंड मुख्यालय का घेराव करते हुए सड़क जाम करेंगे. इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें