22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकसभा चुनाव : पीएम मोदी ने जमुई व गया में कहा, पांच वर्षों में बहुत काम हुए, जो बच गये हैं उन्हें आपका यही चौकीदार पूरा करेगा

गया/जमुई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की. उन्होंने जमुई और गया में आयोजित सभाओं में जहां अपनी उपलब्धियों को गिनाया, वहीं बचे कामों को पूरा करने के लिए एक बार फिर समर्थन देने की अपील. साथ ही उन्होंने विकास, आतंकवाद और नक्सलवाद को लेकर विपक्ष […]

गया/जमुई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की. उन्होंने जमुई और गया में आयोजित सभाओं में जहां अपनी उपलब्धियों को गिनाया, वहीं बचे कामों को पूरा करने के लिए एक बार फिर समर्थन देने की अपील. साथ ही उन्होंने विकास, आतंकवाद और नक्सलवाद को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
गया के गांधी मैदान में आयोजित सभा में पीएम मोदी ने कहा कि इस देश की अब रीति बदली है, नीयत बदली है. देश की सरकार और देश के लोग अब केवल बेहतर भविष्य की ओर से बढ़ना चाहते हैं. आपके चौकीदार ने इन पांच वर्षों में कई काम किये. जो काम बच गये हैं, उन्हें यही चौकीदार पूरा करेगा. अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने सीएम नीतीश कुमार की खूब सराहना की.
कहा कि बिहार में घर-घर बिजली पहुंचाना कोई आसान काम नहीं है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम किसी भी स्थिति में देश के युवाओं को आतंकवाद और नक्सलवाद की राह पर नहीं चलने देंगे. पूर्व सरकारों ने देश की व्यवस्था का सही उपयोग नहीं किया. नतीजा रहा कि देश में आतंकवाद और नक्सलवाद की घटनाएं बढ़ीं.
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए आतंक फैलाने वाले संगठनों को संरक्षण दिया और युवाओं को उसमें झोंका. लेकिन हम कतई ऐसा नहीं होने देंगे. 2014 में सरकार में आने के बाद तमाम विकास कार्यों के साथ यह कोशिश रही कि युवा किसी भी स्थिति में भटके नहीं. उन्‍होंने माउंटेन मैन दशरथ मांझी को याद किया.
एक देश में एक साथ दो पीएम कैसे हो सकता है?
पीएम मोदी ने जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला के बयान को आड़े हाथों लिया और इस बहाने राजद और कांग्रेस पर भी तंज कसा. पीएम मोदी ने कहा, महामिलावटी नेताओं को यह बताना चाहिए कि उन्हें सेना के सपूतों पर भरोसा है या पाकिस्तान के कपूतों पर.
उमर अब्‍दुल्‍ला के इस बयान से पूरा देश स्तब्ध है कि जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री चाहिए. इस पर राजद-कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष ने चुप्पी साध रखी है और कोई विरोध नहीं कर रहा है. उन्‍होंने कहा कि एक देश में एक साथ दो पीएम कैसे हो सकते हैं? पीएम ने महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महामिलावटी नेता आज चौकीदार से परेशान हैं. उन्‍हें गाली दे रहे हैं.
विध्वंसक विचार वाले संगठनों को मिला है जवाब
पीएम ने कहा कि देश में पहले आये दिन बम धमाके होते रहते थे. कभी अहमदाबाद में, तो कभी हैदराबाद में, कभी दिल्‍ली में, तो कभी अयोध्‍या में बम धमाकों से लोग मारे जाते थे. लोग सहमे रहते थे कि कब ब्‍लास्‍ट हो जाये, पता नहीं.
लेकिन, मई 2014 में मोदी के आते ही ऐसी विध्‍वंसक ताकतें कहां चली गयीं. उन विध्वंसकारी संगठनों को सरकार ने करारा जवाब दिया. अब वे ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की हिम्मत नहीं करते. उन्‍होंने कहा कि पहले कुर्सी तंत्र के लिए मिलावटी लोग ऐसे आतंकवादियों को छोड़ देते थे, जब कड़ाई हुई तो वही लोग अब हिंदू आतंकवाद का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में विनाशकारी ताकतों को हर हाल में खत्म करके ही रहेंगे.
देश के लोगों से सावधान रहने की अपील
पीएम मोदी ने कहा क‍ि कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है. ये लोग देश में आतंकियों काे बढ़ावा देते हैं. यही महामिलावटी लोग नक्‍सलियों को भी बढ़ावा देते हैं.
जब ऐसे महामिलावटी लोगों की साजिशों पर हमने चौकीदारी की, तो इन्‍हें दिक्‍कत होने लगी. वे चौकीदार को तरह-तरह की गालियां दे रहे हैं. लेकिन पूरी दुनिया चौकीदार के कामों की तारीफ कर रही है. काम करनेवालों से महाविलावट वाले लोग नफरत करते हैं. ऐसे लोगों से आप लाेगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
गया और आैरंगाबाद ही नहीं, पूरे बिहार में आप लोग एनडीए को जिताएं . एनडीए ‘सबका साथ, सबका विकास’ को लेकर आगे बढ़ा रहा है. अपने संबोधन के अंत में पीएम ने सभा मौजूद लोगों से मैं भी चौकीदार के नारे भी लगावाये.
गया की सभा में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, एनडीए प्रत्याशी विजय मांझी, सांसद सुशील सिंह सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
कोई भी आरक्षण को नहीं छीन सकता
जमुई के खैरा मेंं आयोजित सभा में पीएम मोदी ने कहा कि ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिलाने की राह में रोड़े अटकाये गये.
हमने सारी अड़चनें दूर करते हुए संवैधानिक दर्जा दिलाया. बिहार के लिए तो यह दोहरी खुशी की बात है कि संवैधानिक दर्जा मिलने के बाद प्रथम चेयरमैन बिहार की धरती के मुजफ्फरपुर के सपूत हैं. स्वार्थ की राजनीति, नाम की राजनीति करनेवाले समाज को बांट कर अपना भला करना चाहते हैं. हर चुनाव में डराते हैं.
मैं पिछड़ों, आदिवासी, दलितों को कहना चाहता हूं कि अफवाहों का मुंहतोड़ जवाब दें. मोदी क्या, कोई भी आरक्षण को हाथ नहीं लगा सकता. सामान्य वर्ग के लिए भी जो 10% आरक्षण का प्रावधान किया, किसी का अधिकार छीने बिना किया. हमने सामाजिक एकता को टूटने नहीं दिया. यही सबको साथ चलने की हमारी नीति है.
पीएम ने बाबा साहेब आंबेडकर का नाम लेते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को जानने की जरूरत है कि कांग्रेस ने आंबेडकर के साथ क्या सलूक किया.
कांग्रेस को अपने परिवार को भारतरत्न देना याद रहा, लेकिन बाबा साहेब याद नहीं रहे. उन्हें भारतरत्न मिला तो भाजपा और उनके सहयोगियों के प्रयासों से. बाबा साहेब का अपमान कांग्रेस ने सबसे ज्यादा किया.
जो बाबा साहेब को मानते हैं, वह कभी भी कांग्रेस का साथ नहीं दे सकते. कुछ लोग लाभ के लिए बाबा साहेब के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. वैसे लोग जेपी के नेतृत्व में जेल गये थे, आज कांग्रेस की गोद में बैठे हैं. हम बाबा साहेब के जीवन के पांच महत्वपूर्ण स्थलों पर पंच तीर्थ बनाने का काम कर रहे हैं.
महामिलावटी नेता बताएं
उन्हें सेना के सपूतों पर भरोसा है या पाकिस्तान के कपूतों पर
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel