10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एइएस से एक और मरीज की हुई मौत

गया: खिजरसराय प्रखंड के मोहम्मदपुर गांव निवासी सकल मांझी की चार वर्षीया पुत्री बिंदु कुमारी की रविवार की देर शाम मगध मेडिकल अस्पताल में मौत हो गयी. वह एइएस से पीड़ित थी. पिछले तीन सप्ताह में एइएस से मरनेवाले बच्चों की संख्या आठ हो गयी है. गौरतलब है कि पिछले तीन सप्ताह से जिले में […]

गया: खिजरसराय प्रखंड के मोहम्मदपुर गांव निवासी सकल मांझी की चार वर्षीया पुत्री बिंदु कुमारी की रविवार की देर शाम मगध मेडिकल अस्पताल में मौत हो गयी. वह एइएस से पीड़ित थी. पिछले तीन सप्ताह में एइएस से मरनेवाले बच्चों की संख्या आठ हो गयी है.

गौरतलब है कि पिछले तीन सप्ताह से जिले में एइएस का प्रकोप जारी है. अबतक 16 बच्चे इसकी चपेट में आ चुके हैं.

मरनेवाले बच्चों की उम्र तीन से छह साल के बीच है. उनमें पांच लड़की व तीन लड़के हैं. मृतकों में दो बच्चे नवादा के भी हैं. मगध मेडिकल अस्पताल से प्राप्त आंकड़े के अनुसार, एइएस के पहले मरीज के रूप में इमामगंज निवासी रहीम मियां के पांच वर्षीय पुत्र असगर अली को चिह्न्ति किया गया. हालांकि, उसकी स्थिति अभी ठीक है. पता चला है कि भरती किये गये मरीजों में से एक की हालत अभी गंभीर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें